स्मैकडाउन का एपिसोड बड़ा जबरदस्त रहा क्योंकि इसका आगाज जितना बेहतर हुआ अंत उससे ज्यादा धमाकेदार। शेन मैकमैहन ने शो की ओपनिंग की और बताया कि NXT के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। जबकि फास्टलेन के लिए रीमैच का एलान किया।NXT के चार सुपरस्टार्स ने एक बार फिर से मेन रोस्टर में हल्ला बोला और अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखा। मैंडी रोज का एक अच्छा मैच देखने को मिला क्योंकि उन्होंने विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज किया और जीत दर्ज भी की।वहीं मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। इसमें ब्रायन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन को जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और कोफी किंग्सटन ने हराया। जिसके बाद शेन मैकमैहन आए और उन्होंने एक ऐसा एलान किया जिससे पूरा एरिना खुश हो गया। चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने ट्विटर पर इस एपिसोड को लेकर क्या कहा।Great #SDLive episode, satisfying ending. So happy for Kofi!— AK (@heyIAmAykay) February 20, 2019(स्मैकडाउन का एक अच्छा एपिसोड, तसल्ली वाला अंत और कोफी के बेहद खुश)I really hope that @TrueKofi wins.. he seriously deserves to... It's his time.. him and @HEELZiggler it's their time to take over #SDLive #RAW @WWE— #BROKEN WWT (@WWTWRESTLING) February 20, 2019(मुझे सही में उम्मीद है कि कोफी जीते, वो इस जीत के हकदार है उनका ये वक्त है)As happy as I am about Kofi at Fastlane, I really wanted Kofi v Bryan at Mania #SDLive— Nick Nameless (@nickl104) February 20, 2019(फास्टलेन के लिए तय हो गया है लेकिन रैसलमेनिया में ब्रायन Vs कोफी का मैच हो)@TrueKofi gets his title match! #SDLive— Krystal52796 (@krystal52796) February 20, 2019(कोफी को टाइटल मैच मिला।)@TrueKofi for the belt at Fastlane! Finally giving us what we want!!! @wwe #SDLive— Bree Macen (@BreeClaudio90) February 20, 2019(कोफी को फास्टलेन में टाइटल के लिए मैच मिला)#SmackDownLiveBubbaInteractive is over! That was a pretty enjoyable show I must say. From start to finish it was entertaining, and some good matches. Kofi vs Bryan is gonna be awesome. #SDLive— Bubba (@_big_bad_bubba_) February 20, 2019(ये एक अच्छा शो था, आगाज से अंजाम तक मजेदार था, कोफी और ब्रायन का मैच जबरदस्त था।)Ricochet with a win over Eric Young! #SDLive— The Amateur Analyst (@TheAmaAnalyst) February 20, 2019(रिकोशे ने एरिक यंग पर जीत दर्ज की। )Mandy Rose just pinned Asuka. #SDLive— WWE Heat™ (@WWETheHeat) February 20, 2019(मैंडी रोज ने अशुका को पिन किया।)Are you kidding me? How did Mandy beat Asuka? #SDLive— Burt Maclin (@BurtMaclin11) February 20, 2019(क्या आप मजाक कर रहे हैं, कैसे मैंडी ने असुका को हरा दिया? )DIY match was good #SDLive— Arctic (@ArcticBear805) February 20, 2019(DIY का काफी अच्छा मैच था)Ciampa finishes the match and pins Cesaro! Wow! I hope he is not hurt #SDLive— Houston Rockets Stan (@Mark_Chocolate) February 20, 2019(सिएम्पा ने सिजेरो को पिन करके मैच जीता, उम्मीद है कि उनका पैर ठीक होगा)CIAMPA & GARGANO DEFEAT THE BAR!!!!!!!!!!!!!!!!!! @JohnnyGargano @ProjectCiampa #SDLive— Trevor (@RealTrevStorm) February 20, 2019(सिएम्पा और गार्गानो ने द बार को हराया। )What a great match from Aleister and Andrade! The future of WWE is bright. Or Black. #SDLive— Saif (@SaifQuadri) February 20, 2019(एलिस्टर और एंड्राडे का अच्छा मैच हुआ , फ्यूचर काफी अच्छा है)Hey Raw, that's how you debut Aleister Black properly. Not what you did last night. #SDLive— ❄️ Steph ❄️ (@butwevegotheart) February 20, 2019(देखा रॉ , इस तरह होता है एलिस्टर ब्लैक का डेब्यू पिछली रात की तरह नहीं)I want Aleister Black on smackdown PERMANENTLY #SDLive— 🇬🇧👑Adam Goldberg👑🇬🇧 (@adamgoldberg28) February 20, 2019(मैं एलिस्टर ब्लैक को हमेशा के लिए स्मैकडाउन में देखना चाहता हूं)Shane and Miz vs Usos at #WWEFastlane and I'm not against it after a nice opening segment #SDLive— Jay “Blue Spade” Blair (@TheJayBlair) February 20, 2019(फास्टलेन में शेन- मिज बनाम उसोज, एक अच्छी शुरुआत के बाद एलान हुआ )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं