सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था और इसमें NXT सुपरस्टार्स का बोल बाला रहा। ब्लू ब्रांड में कई सारे मुकाबलों के साथ साथ अच्छे बिल्ड अप देखने को मिले। NXT के सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन के रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स : 22 नवंबर, 2019इसके अलावा मेन इवेंट के बाद NXT के सुपरस्टार्स Dx ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स के साथ NXT के सुपरस्टार्स के साथ रिंग में पहुंचे और रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड पर अटैक कर दिया। NXT के सुपरस्टार्स ने Dx की तरह एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया। चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने इस धमाकेदार शो के बाद क्या कहा?The best ending to #Smackdown in a very long time! Shades of DX invading Norfolk 22 years ago - this time they got into a building (Not Norfolk) but Chicago is close enough. Bring on #SurvivorSeries @StrayaManiaPod https://t.co/76xsRmODnv— Ⓜ️ichael ThoⓂ️pson (@ThommoMedia) November 23, 2019(लंबे समय के बाद स्मैकडाउन का एक शानदार अंत)#SmackDown was simply Awesome!— RamUzi #1 Team Raw (@PuccioNoah) November 23, 2019(स्मैकडाउन काफी जबरदस्त थी)The most epic ending that #SmackDown had in a while, thanks @WWE!— Kunal Tharoor (@tharoorkunal) November 23, 2019(स्मैकडाउन का एक यादगार अंत)SmackDown was lit tonight. That ending was fire too. #SmackDown— J Dilly (@JDilly28) November 23, 2019(स्मैकडाउन का अंत बहुत जबरदस्त था )Really fun #SmackDown let’s hope they keep this going.— StingerSplash81 (@StingerSplash81) November 23, 2019(काफी मजा आया इस बार स्मैकडाउन में , उम्मीद है कि ये आगे भी जारी रहे )Well... That was a rather Fun #SmackDown, and a Great Way to start Survivor Series Weekend!!#WWE— Chris (@CTwigger96) November 23, 2019(स्मैकडाउन का एक रोमांचक एपिसोड था। सर्वाइवर सीरीज के हफ्ते की शुरुआत काफी जबरदस्त रही)I give smackdown a 7 out of 10 because it was a good go home show #SmackDown— aundreyus (@waundreyus2) November 23, 2019(मैं स्मैकडाउन को 10 में से 7 अंक दूंगा। )#SmackDown was awesome tonight, thanks to #NXT Again. Maybe NXT should be on Fox and SmackDown on Wednesday. Then I'd be able to watch #nxt in peace, without flipping channels 😆— Eddie Calderon (@EddieBlayze) November 23, 2019(स्मैकडाउन का एक जबरदस्त एपिसोड था , NXT को एक बार फिर से धन्यवाद। क्या पता NXT फॉक्स पर आ जाए और स्मैकडाउन बुधवार को आने शुरु हो जाए। जिसके बाद मैं NXT को आराम से देख सकता हूं।)#Smackdown was really good show tonight.— Professor_X (@JoshyRiot) November 23, 2019(स्मैकडाउन का शो आज का काफी अच्छा था)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं