स्मैकडाउन में भी वाइल्ड कार्ड देखने को मिला लेकिन फैंस को एपिसोड ज्यादा अच्छा नहीं लगा। ब्लू ब्रांड में कम मुकाबले हुए जबकि मेन इवेंट को काफी पंसद किया गया। दूसरी ओर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए महा मुकाबला देखने को मिला। जबकि शेन और मिज की दुश्मनी आगे बढ़ी। केविन ओवेंस ने भी अपने हील कैरेक्टर को आगे बढ़ाया लेकिन सिर्फ विमेंस के मैच से फैंस काफी नाराज हुए। गुस्से में आए फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
(स्मैकडाउन बेकार थी, ना बैकी लिंच ना कुछ। सिर्फ एक विमेंस का मैच वो भी छोटा सा। WWE इससे कुछ ज्यादा अच्छा कर सकती थी)
(मैं इन बातों से सहमत नहीं हूं कि स्मैकडाउन अच्छी नहीं थी। एक शानदार मेन इनेंट था ब्लू ब्रांड नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था अगर अच्छा नहीं होता तो क्यों ट्रेंड करता । )
(वाइल्ड कार्ड जैसी चीजे़ें लाकर WWE ने अभी तक का सबसे बेकार काम किया है।)
(सिर्फ 2 घंटे में एक विमेंस का मैच)
(मैं स्मैकडाउन को 10 में से 3 अंक दूंगा , रॉ से ठीक थी। ब्रायन-रोवन बनाम उसोज का मैच अच्छा था लेकिन वाइल्ड कार्ड बेकार था।)
(इस बार की रॉ और स्मैकडाउन 11 सालों में सबसे बेकार था। साल 2015 और 2017 में भी यहीं हाल था। देखने में किसी कचरे से कम नहीं था, विंस अपनी कंपनी को खुद खराब कर रहे हैं।)
(स्मैकडाउन भी रॉ की तरह काफी बेकार थी)
(मैंने ट्रिपल थ्रेट को काफी एन्जॉय किया। लेकिन स्मैकडाउन का एपिसोड इतना अच्छा नहीं था।)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।