WWE: WWE ने हाल ही में 2024 में हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) में दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) को शामिल करने का ऐलान किया है। इस साल Hall of Fame में शामिल होने वाले हेमन पहले स्टार बने हैं और कंपनी ने सोशल मीडिया पर खुद ऐलान करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
हेमन का जो योगदान रेसलिंग और खासकर WWE में रहा है उसे देखते हुए कंपनी का यह फैसला बिल्कुल सही है। हेमन काफी समय से WWE से जुड़े हुए हैं और इस बीच वो सीएम पंक, ब्रॉक लैसनर, बिग शो, रोमन रेंस जैसे दिग्गजों को मैनेज भी कर चुके हैं। मौजूदा समय में वो रोमन रेंस के साथ उनके वाइजमैन के तौर पर दिखाई दे रहे हैं।
रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी साल 2020 में बनी थी और इसके बाद से ही दोनों दिग्गज एक साथ काम कर रहे हैं। हेमन के साथ मिलने से रोमन रेंस को भी काफी ज्यादा फायदा हुआ। इस बीच हेमन ने ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक के साथ कैसा जबरदस्त काम किया था वो भी किसी से छुपा हुआ नहीं है। सोशल मीडिया पर भी हेमन को Hall of Fame में शामिल करने के ऐलान के बाद दिग्गजों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई है।
WWE द्वारा Paul Heyman को Hall of Fame में शामिल करने के ऐलान के बाद किसने क्या कहा?
(वो एक प्रमोटर, मैनेजर, एक्जीक्यूटिव, वाइजमैन रहे हैं और अब Hall of Famer हैं। पॉल हेमन के बारे में कहने के लिए काफी कुछ हैं, लेकिन हमेशा की तरह उन्हें ही फिलाडेल्फिया में लाइव माइक्रोफोन के साथ बोलने का मौका दिया जाना चाहिए।
(इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकता है। पॉल हेमन आपको प्यार, Hall of Fame में शामिल होने के लिए बधाई।)
(पॉल हेमन, आपको बधाई। आप अपने करियर में जहां भी गए हैं वहां अपनी छाप छोड़ी है। फ्लोरिडा, कॉन्टिनेंटर, मेम्फिस, AWA, WCW, ECW, WWF। आपने इस इंडस्ट्री को बदला। आपने रेसलिंग बिजनेस में जो कुछ भी किया है, उसमें आप बेस्ट रहे हैं। आप डिजर्व करते हैं।)
(वाइजमैन पॉल हेमन को बहुत ज्यादा बधाई। उनके प्रोमो सबसे बेस्ट हैं।)
(बधाई और आपका क्लब में स्वागत है। आप यह डिजर्व करते हैं, पॉल हेमन। हम आपकी HOF रिंग में FedEx के जरिए भेजते हैं।)
(पॉल हेमन आपको Hall of Fame में शामिल होने के लिए बधाई। मैं आपको फिलाडेल्फिया में होने वाले WrestleMania 40 में सेलिब्रेट करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।)