Tribal Chief Angry Reaction: सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और उनके ग्रुप को WWE Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम के हाथों हार मिली थी। इस मुकाबले में सोलो की टीम के दो मेंबर टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड चोटिल हो गए थे। सिकोआ, टामा टोंगा और जेकब फाटू इस हफ्ते SmackDown में खतरनाक रूप में नज़र आए। ट्राइबल चीफ का शो में क्राउड पर भी गुस्सा फूट पड़ा और वो दो स्टार्स को निशाना बनाते हुए दिखाई दिए। बता दें, सोलो सिकोआ इस हफ्ते SmackDown में एरीना में एंट्री करते वक्त अपोलो क्रूज़ से टकरा गए थे।जब क्रूज़ ने विरोध करने की कोशिश की तो उनपर जेकब द्वारा हमला हुआ। यही नहीं, फाटू-टामा टोंगा ने सिक्योरिटी पर भी अटैक किया। वहीं, SmackDown का शो शुरू होने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने एलए नाइट और एंड्राडे की भी हालत खराब की। बता दें, नाइट और पूर्व AEW सुपरस्टार उनपर हुए हमले से पहले शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद सोलो सिकोआ ने एलए-एंड्राडे को समोअन स्पाइक लगाया और उनका क्राउड पर गुस्सा फूट पड़ा।सोलो ने कहा कि वो लोगों द्वारा उन्हें गंभीरता से नहीं लेने और जोक समझने की वजह से तंग आ चुके हैं। सोलो सिकोआ ने आगे कहा कि लोग कुछ भी कहें लेकिन वो अभी भी ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल हैं। सोलो ने उनके पास उला फाला होने की भी बात की और कहा कि लोग उन्हें एक्नॉलेज करेंगे। इस चीज के जरिए नए ब्लडलाइन ने ब्लू ब्रांड में दबदबा बनाए रखा है। View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ WWE में ट्राइबल चीफ बनने के बाद कई बार पिन हो चुके हैंसोलो सिकोआ के WWE में ट्राइबल चीफ बनने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें पिन करना काफी मुश्किल काम होगा। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें, रोमन रेंस और कोडी रोड्स WWE में पिछले कुछ महीनों में सोलो को 2-2 मौकों पर पिन करते हुए दिखाई दे चुके हैं। सिकोआ भी ट्राइबल चीफ बनने के बाद 1-1 मौके पर रोमन और कोडी को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Post