WWE SmackDown में नई ब्लडलाइन की चीटिंग से जीत, चैंपियन ने मेगास्टार पर बरपाया कहर

WWE
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ ने अपनी टीम को जीत दिलाई (Photo: WWE.com)

New Bloodline Wins SmackDown: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की नई ब्लडलाइन का जलवा भी देखने को मिला। सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा ने एलए नाइट, एंड्राडे और अपोलो क्रूज़ को हराया। ये मुकाबला बहुत ही शानदार रहा था। सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया। फाटू ने एक बार फिर अपनी ताकत से विरोधियों को परेशान किया। यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा की दखलअंदाजी का सोलो और उनके साथियों को अच्छा फायदा मिला। कहा जाए तो नई ब्लडलाइन ने अंत में चीटिंग से ही जीत हासिल की।

Ad
Ad

6 जनवरी, 2025 को Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। वहां पर सोलो सिकोआ और रोमन रेंस के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होगा। इस मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं। सिकोआ ने भी हुंकार भर दी है कि वो रेंस को हराकर अपना परचम लहराएंगे। Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में सोलो की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नई ब्लडलाइन ने एलए नाइट और एंड्राडे के ऊपर हमला किया था।

खैर WWE SmackDown में इस हफ्ते फैंस को बढ़िया सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। शुरूआत में नाइट, एंड्राडे और क्रूज़ ने नई ब्लडलाइन को अच्छी टक्कर दी। मुकाबले ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और फिर जेकब फाटू ने भी अपना धमाल दिखाया। एक वक्त मैच में बेबीफेस टीम का पूरी तरह कंट्रोल था लेकिन शिंस्के नाकामुरा ने आकर मामला खराब कर दिया। उन्होंने रिंगसाइड पर नाइट के ऊपर कहर बरपाते हुए किंशासा लगा दिया। इसका पूरा फायदा सिकोआ और उनके साथियों ने उठाया। सोलो ने अपोलो को समोअन स्पाइक लगाया और पिन करते हुए शानदार जीत हासिल की।

Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ को मिली थी हार

ब्लू ब्रांड के पिछले हफ्ते के एपिसोड में सोलो सिकोआ और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। मैच अच्छा जा रहा था लेकिन अंत में जेकब फाटू ने नाइट के ऊपर हमला कर दिया था। DQ की वजह से सोलो को हार का सामना करना पड़ा था। ब्लडलाइन WarGames मैच में टांगा लोआ इंजर्ड हो गए थे। वो अब कुछ समय तक एक्शन में नहीं दिखेंगे। इसके बावजूद नई ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications