Former WWE Star Breaks Silence: पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने WWE छोड़ने के बाद हाल ही में आखिरकार प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। बता दें, दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी ने Royal Rumble 2025 के बाद अपने कई रेसलर्स को रिलीज कर दिया था। इसी वक्त सोन्या डेविल (Sonya Deville) का भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। सोन्या ने Tough Enough के छठे सीजन में अपीयरेंस के बाद अक्टूबर 2015 में WWE के साथ डील साइन की थी। डेविल कंपनी छोड़ने से पहले अपने साथियों शेना बैज़लर (Shayna Baszler) और ज़ोई स्टार्क के साथ डैमेज कंट्रोल के खिलाफ फिउड का हिस्सा थीं।
सोन्या डेविल ने GLAAD के एंथोनी एलन रैमोस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस चीज की उम्मीद नहीं थी कि WWE उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कराएगी। सोन्या ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने को लेकर उनकी WWE के साथ बातचीत काफी अच्छी जा रही थी। इसके बावजूद कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और डेविल को जाने दिया गया। सोन्या डेविल ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"हां, मैं काफी चौंक गई थीं। मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था। जब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला होता है तो हमेशा रिलीज का खतरा होता है जो कि नॉर्मल रिलीज से अलग होता है क्योंकि इस बारे में काफी सोचा जाता है और आपको पता होता है कि आपको निकाला जाने वाला है। मेरी उन लोगों के साथ इस चीज को लेकर बातचीत हुई थी कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। मुझे लग रहा था कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।"
सोन्या डेविल के WWE छोड़ने की वजह से दिग्गज चौंक गए थे
दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर, सोन्या डेविल के WWE से रिलीज होने के बाद बिल्कुल चौंक गए थे और उन्हें इस चीज की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। बिल ने Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर इस बारे में बात करते हुए सोन्या के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं कराने को लेकर WWE पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा,
"सोन्या डेविल का रिलीज होना मेरे लिए सरप्राइज था। मुझे नहीं लगा था कि ऐसा होगा। उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से टीवी पर इस्तेमाल किया जा रहा था और अचानक उन्हें रिलीज कर दिया गया। मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने सोन्या को क्यों रिलीज कर दिया। मुझे नहीं लगता है कि उन लोगों के लिए डेविल के लिए कोई अच्छा प्रोग्राम खोज पाना इतना मुश्किल होता।"