जेद्दाह न्यूज़ के इंस्टाग्राम हैंडल ने सऊदी अरब में होने वाले सुपर शो डाउन के स्टेज निर्माण की कुछ फोटो शेयर की है। फोटो में हमें रिंग की कुछ झलकियां देखने को मिल रही है।जेद्दाह न्यूज़ की इस पोस्ट द्वारा हमें रिंग के निर्माण के शुरूआती दौर की कुछ फोटो देखने को मिल रही हैं। जिसमें स्टेज के ऊपर रिंग बनाया जा रहा है। कंपनी का आगामी सुपर शोडाउन काफी बड़ा शो होने वाला है और इसके लिए कंपनी काफी पहले से तैयारियां कर रही है। View this post on Instagram شاهد صور لآخر تحضيرات عرض ⁦‪#WWESSD‬⁩ الذي سيقام بمدينة ⁧‫#جدة‬⁩ ‏صور حديثة من داخل ستاد الجوهرة 💎 . . #لايفوتك_شي_في_جدة . #جدة_الان #جدة_الآن #جده #جده_الان #جده_غير #جدة_غير #موسم_جدة #مستعدين #هلا_جدة #الاتحاد #الاهلي #الهلال #النصر #مصارعة #المصارعة_الحرة #wwe #wweraw #www#explorepage #instapic #انستقرام #لايك #لايكات A post shared by اخبار جدة - jeddah news (@jeddahnews_) on May 29, 2019 at 2:58am PDTकाफी समय पहले कंपनी ने सऊदी अरब में रॉयल रंबल का आयोजन किया था। इसके बाद भी वहां शो किया गया। 10 साल का करार सऊदी अरब के साथ किया गया है।हालांकि क्राउन ज्वैल के दौरान कंपनी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन कंपनी ने इन सब के बावजूद क्राउन ज्वैल का सफल आयोजन करवाया।अब आगामी 7 जून को कंपनी का दूसरा शो सुपर शोडाउन सऊदी अरब में होने वाला है, जिसके लिए मैच कार्ड भी सामने आ चुका है। कंपनी इस शो को रैसलमेनिया से भी बेहतर शो बताकर प्रचारित कर रही है। इस इवेंट में हमें गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच भी मुकाबला देखने को मिलने वाला है।शो में टाइटल में परिवर्तन भी देखने को मिल सकते हैं क्योंकि सैथ रॉलिंस का मुकाबला बैरन कार्बिन के साथ और कोफ़ी किंग्सटन का मुकाबला डॉल्फ जिगलर के खिलाफ होगा।यहां कुछ नया देखने को मिल सकता है।इसके अलावा ट्रिपल एच VS रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस VS शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रॉमैन VS बॉबी लैश्ले के मैच देखने को मिलेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं