स्टैफनी मैकमैहन इस बार WWE स्मैकडाउन में नजर आईं थी। बेली और साशा बैंक्स के साथ उन्होंने बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रैंस के जरिए वो WWE स्मैकडाउन में आईं। स्टैफनी मैकमैहन ने पहले बेली और साशा बैंक्स की तारीफ की , जिसके बाद डबल चैंपियंस ने स्टैफनी को शुक्रिया कहा। इसके बाद स्टैफनी मैकमैहन ने बेली द्वारा रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में की गई चीटिंग की भी बात की। स्टैफनी ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते ट्रिपल ब्रैंड बैटल रॉयल होगा और इसे जीतने वालीं सुपरस्टार समरस्लैम में बेली को चैलेंज करेंगीं।ये भी पढ़ें:- SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए मचाई तबाही.@StephMcMahon called @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE to the ring for a video conference RIGHT NOW on #SmackDown... 👀 pic.twitter.com/3xnI9eILFC— WWE (@WWE) August 8, 2020स्टैफनी ने WWE समरस्लैम को लेकर किया बड़ा ऐलानस्टैफनी ने ट्रिपल ब्रांड बैटल रॉयल का ऐलान किया है। अगले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में ये मैच होगा। इस मैच में रॉ, स्मैकडाउन और NXT की फीमेल सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। ये काफी अच्छे मैच का ऐलान स्टैफनी ने आकर किया है। जो भी इस मैच को जीतेगा वो समरस्लैम में बेली का मुकाबला करेगा। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में फिर मुकाबला होगा। स्टैफनी ने इस बीच ये भी कहा कि ट्रिपल ब्रांड मैच बिजनेस के लिए भी एक अच्छा निर्णय है। बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के तौर पर 300 दिन पूरे हो गए है। इस बीच में उन्होंने इसे कई बार डिफेंड किया। अगले हफ्ते WWE रॉ में असुका का मुकाबला बेली के साथ होने वाला है। अगर असुका इस मैच को जीत जाएंगी तो उन्हें समरस्लैम में रीमैच मिल जाएगा। ऐसा लग रहा है कि असुका और बेली का मुकाबला समरस्लैम में होने वाला है। अगले हफ्ते रॉ में असुका की जीत निश्चित मानी जा रही है। लेकिन स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को लेकर भी स्टैफनी ने कहानी मजेदार बना दी है। इस बैटल रॉयल में कई फीमेल सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। और ये काफी अच्छी बात है कि सभी को इस चीज के लिए मौका मिल जाएगा। समरस्लैम को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में रॉ और स्मैकडाउन के सभी शो काफी अच्छे हो रहे हैं। इसी वजह से कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया जाता है। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन के शो काफी अच्छे हो रहे हैं। आने वाले एपिसोड में अब ज्यादा दिलचस्पी हो गई है। क्योंकि कौन-कौन फीमेल सुपरस्टार्स इस मैच में हिस्सा लेंगी ये देखने वाली बात होगी। फैंस को अब अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन का इंतजार है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 7 अगस्त, 2020