Stephanie McMahon के अचानक WWE छोड़ने के कारण पर मिला अहम अपडेट, जानिए क्या है वजह?

WWE से स्टैफनी मैकमैहन चली गईं हैं
WWE से स्टैफनी मैकमैहन चली गईं हैं

Money in the Bank: WWE में पिछले कुछ दिनों से लगातार चौंकाने वाली चीज़ें देखने मिल रही हैं। पिछले हफ्ते विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने फिर से स्टैमफोर्ड बेस्ड कंपनी में वापसी की थी। हाल ही में एक रिपोर्ट में मैकमैहन की कंपनी के साथ मौजूदा डील के बारे में बात की गई हैं।

विंस मैकमैहन की वापसी के बाद WWE के सेल होने के अफवाहें सामने आई थी। इसके अलावा स्टैफनी मैकमैहन ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, विंस की WWE में वापसी का प्रमुख कारण सउदी अरब PFI के साथ डील थी। हालांकि, कई बड़े सोर्स ने कंपनी के सेल होने की खबर को दरकिनार किया है।

In a report by Axios, sources said former WWE Co-CEO Stephanie McMahon and Triple H had opposed a sale.Not too long after that, Stephanie resigned as Co-CEO. Something is up. https://t.co/i5q0YxLnCB

विंस मैकमैहन ने पिछले साल अचानक WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद स्टैफनी मैकमैहन और निक खान को WWE का Co-CEO बनाया गया था। पिछले हफ्ते मैकमैहन की वापसी के बाद अचानक उन्हें कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बना दिया गया। अभी भी विंस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं।

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने स्टैफनी मैकमैहन के WWE को इस तरह अचानक छोड़ने का एक प्रमुख कारण बताया है। बैकस्टेज की कुछ अटकलों की मानें, तो सउदी PIF के साथ संभावित डील उनके इस्तीफे की मुख्य वजह है और यह शायद उनकी दरार का कारण है। मैल्टज़र ने बताया,

''कई लोगों ने स्टैफनी मैकमैहन के WWE छोड़ने को सऊदी अरब में महिलाओं को सेकंड-क्लास समझे जाने के साथ जोड़ा है। Disney और Netflix काफी अच्छे विकल्प रहेंगे।''

WWE Money in the Bank का हिस्सा बनने वाली थीं स्टैफनी मैकमैहन

स्टैफनी मैकमैहन ने WWE छोड़ने से एक हफ्ते पहले ही यह ऐलान किया था कि वो अगले साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि MITB 2023 यूके, लंदन में आयोजित होगा। यह ट्वीट इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि स्टैफनी का कंपनी छोड़ना पहले ही निश्चित नहीं था।

अब देखना दिलचस्प होगा कि विंस मैकमैहन के आने के बाद कंपनी में फिर से क्या बदलाव देखने मिलते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment