Stephanie Vaquer Retains Both Championships: WWE NXT के हालिया एपिसोड में स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने इतिहास रच दिया। वो इस समय NXT में दो टाइटल होल्ड कर रही हैं और हालिया शो में उन्होंने दोनों को दांव पर लगाया। स्टैफनी ने WWE में आते ही काफी कम समय में नाम कमाया। पहले वो विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में सफल हुईं और कुछ हफ्तों पहले ही उन्होंने जूलिया को हराकर NXT विमेंस टाइटल भी जीत लिया।
NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में उनपर बहुत बड़ा दबाव था। उन्हें एक ही शो में दो बार लड़ते हुए अपने टाइटल को दांव पर लगाना था। शो की शुरुआत में स्टैफनी ने अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को जैडा पार्कर के खिलाफ डिफेंड किया। यह मैच अच्छी तरह आगे बढ़ा। अंत में जॉर्डिन ग्रेस ने दखल दिया और पार्कर का ध्यान भटक गया। इसी का फायदा वकेर ने उठाकर रोलअप से जीत दर्ज की और टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन रखा। मैच के बाद वकेर पर फैटल इन्फ्लुएंस ने अटैक किया।
ऐसा महसूस हुआ कि स्टैफनी वकेर NXT विमेंस टाइटल को रिटेन करने के बाद नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अब शायद ही दांव पर लगा पाएंगी। वकेर ने फाइटिंग चैंपियन की तरह फैसला किया और दूसरा मैच लड़ने के लिए तैयार हो गईं। मेन इवेंट में स्टैफनी ने विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल को फैटल इन्फ्लुएंस की फैलन हेनली के खिलाफ दांव पर लगाया। इस मैच में वकेर ने काफी संघर्ष किया और फैटल इन्फ्लुएंस का दखल भी हुआ। अंत में स्टैफनी ने हेनली पर SVB लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन रखा। दोनों टाइटल को रिटेन रखकर स्टैफनी ने अपना परचम लहराया है।
WWE NXT में इतिहास रचने के बाद स्टैफनी वकेर के बड़े मैच के मिले संकेत
स्टैफनी वकेर ने एक नाईट में अपनी दोनों सिंगल्स चैंपियनशिप को रिटेन करने का कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। वो ऐसा करने वाली पहली विमेंस स्टार बनी हैं। इसके पहले जब भी किसी डबल चैंपियन ने अलग-अलग मैच में अपने सिंगल्स टाइटल को दांव पर लगाया है, तो वो इन्हें टाइटल रिटेन रखने में सफल नहीं हुई हैं। यह कारनामा आखिर वकेर ने कर दिया। बता दें कि WWE NXT में दूसरी बार टाइटल रिटेन करने के बाद वकेर पर फैटल इन्फ्लुएंस ने फिर अटैक किया। इस बार जॉर्डिन ग्रेस ने आकर वकेर को बचाया। इसी बीच ग्रेस और स्टैफनी के मैच के संकेत मिले।