CBS स्पोर्ट्स को हाल ही में डब्लू डब्लू ई ( WWE) दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर कई मुद्दों पर बातचीत की। लैसनर की उन्होंने तारीफ की और कहा कि पिछले दस सालों से प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में वो बेस्ट है।
स्टोन कोल्ड ने कहा,"सबसे ज्यादा सवाल मेरे दिमाग में लैसनर ही लाते हैं। पिछले दस सालों में उनके अलावा किसी और का जलवा रिंग में मुझे नहीं दिखा। जॉन सीना टॉप पर थे लेकिन वो भी पीछे हो गए है। लैसनर जब एरीना में आते हैं तो किसी को पता नहीं रहता कि वो क्या कर देंगे। और उनके साथ एरीना में क्या होना है ये भी किसी को नहीं पता है। तो यहीं कहूंगा कि इस बिजनेस के लिए पिछले दस साल से लैसनर सबसे परफेक्ट रहे हैं।"
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं
स्टोन कोल्ड ने ये भी कहा कि हल्क होगन, जॉन सीना, द रॉक ने अपने काम से अपने जनरेशन को काफी निखारा है। और अब लैसनर भी उसी जगह पर खड़े हैं। उन्होंने जो किया है वो काफी कम लोग करते हैं। स्टोन कोल्ड ने भी अपने जमाने के खतरनाक रेसलर रहे हैं। वो आज भी रिंग में आते हैं तो तहलका मचा देते हैं। फैंस हमेशा उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं। लैसनर का सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो के साथ मैच होना है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं