स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा। WWE के इस शो में कई सारे अच्छे मैच रहे। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के दौरान WWE में हमें एक नया चैंपियन देखने को मिला। दरअसल समोआ जो और रिकोशे के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और इस मैच में रिकोशे को जीत मिली।
पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में फैटल 5वे मैच नंबर वन कंटेंडर मैच जीतने के बाद रिकोशे को स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में US चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का मौका मिला। देखकर लग रहा था कि WWE समोअन सबमिशन मशीन के पास थोड़े लंबे तक चैंपियनशिप रखने वाली है लेकिन आज रिकोशे का दिन था।
स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में दोनों के मैच की शुरुआत में ही रिकोशे ने अपने मूव्स का इस्तेमाल करके समोआ जो को गिरा दिया। इसके बाद समोआ जो ने द किंग का ध्यान भटका कर लंबे समय तक उनपर अटैक किया। कई मौकों पर जो ने रिकोशे को पिन करने की कोशिश को।
ये भी पढ़ें:- 36 साल के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की हुई मौत
रिकोशे ने किसी तरह से खुद को समोआ जो के सबमिशन से बचाया और डबल नी मारकर समोआ जो को नीचे गिरा दिया। इसके बाद रिकोशे ने अपना तगड़ा फिनिशर 630 स्प्लैश लगाकर मैच को जीत लिया और इसी के साथ उन्होंने मेन रोस्टर पर अपनी पहली चैंपियनशिप जीत ली।
फैंस ने भी रिकोशे की बड़ी जीत पर काफी ज्यादा चीयर किया। WWE के इस निर्णय से आने वाले समय में और भी कुछ सुपरस्टार्स को पुश मिल सकता है। मैच के बाद खास बात तो यह रही कि जब रिकोशे अपनी नई चैंपियनशिप के साथ फोटो शूट करवा रहे थे, तब एजे स्टाइल्स और द क्लब ने उन्हें इंटरफेयर किया।
स्टाइल्स ने रिकोशे को कल मिलने के लिए कहा। इसका मतलब है कि कल से हमें स्टाइल्स और रिकोशे के बीच फ़्यूड की शुरुआत होते हुए दिख सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं