स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम लगभग हर रेसलिंग फैन को पसंद है। स्टोन कोल्ड ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताया कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा होने वाली है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि ये घोषणा किस चीज को लेकर की जाएगी।
रेसलिंग से जुड़ी ज्यादातर सटीक जानकारियां देने वाले Wrestlevotes ने इस बारे में बताया कि WWE स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पोडकास्ट की वापसी करवाने जा रही है। इस पोडकास्ट का नाम 'Broken Skull Session' हो सकता है और इसके पहले गेस्ट द अंडरटेकर होंगे। रेसलवोट्स ने इससे पहले अक्टूबर महीने में यही जानकारी दी थी, जो कि अब सच होती हुई दिख रही है।
दुनिया भर के करोड़ों फैंस के चहेते स्टोन कोल्ड का पोडकास्ट WWE नेटवर्क पर आता था, जिसे कुछ समय बाद बंद कर दिया गया। उस पोडकास्ट में विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर, ट्रिपल एच और डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) जैसे बड़े नाम शामिल हो चुके थे।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए
54 साल के स्टीव ऑस्टिन उन चुनिंदा रेसलर्स में शामिल हैं, जिनके रिटायर होने के लंबे समय बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं। ऑस्टिन लोकप्रियता के मामले में आज भी WWE के मौजूदा कई बड़े सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ देते हैं। चोट की वजह से रिटायरमेंट लेने के बाद स्टीव ऑस्टिन WWE में नॉन रेसलिंग रोल में नजर आते रहे हैं।
रेसलमेनिया 19 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था, उस मैच में हारने के बाद किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ये ऑस्टिन के करियर का आखिरी मैच साबित होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं