सीएम पंक ने डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज में वापसी कर ली है। और ये इस समय काफी चर्चा का विषय इस समय बना हुआ है। स्टोन कोल्ड हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान स्टोन कोल्ड ने सीएम पंक के बारे में भी बातचीत की।
सीएम पंक ने WWE बैकस्टेज में वापसी कर सभी को चौंका दिया है। सैथ रॉलिंस ने तो उन्हें चैलेंज भी कर दिया है। हालांकि वो रिंग में कब वापसी करेंगे इसके बारे में कुछ पता नहीं है। शायद अगले साल रॉयल रंबल में वो एंट्री मार सकते हैं। और अगर सीएम पंक रिंग में वापसी कर लेते हैं तो फिर इस शो में चार चांद लग जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं
स्टोन कोल्ड ने सीएम पंक की वापसी के बारे में कहा,"सीएम पंक ने WWE के साथ बिजनेस करने के लिए वापसी की है। ये मुझे पसंद आया क्योंकि उनके रिश्ते खराब हो गए थे लेकिन अब वो इस बिजनेस में साथ आ गए है। रिंग में वापसी वो करेंगे या नहीं करेंगे इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है।अब थोड़ा शुद्ध हवा आएगा क्योंकि सीएम पंक काफी अच्छे है और उनके पास स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का अनुभव है, जिससे वो अच्छे ओपनियन दे सकते हैं।"
सीएम पंक की वापसी से रेसलिंग जगत में खुशी का माहौल नजर आ रहा है। कई दिग्गजों ने इस बात पर खुशी जताई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं