डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ अगले हफ्ते मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन में होगी। इस शो से पहले महान रेसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने यहां आने की पुष्टि कर दी हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट से दी। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में साफ़ किया कि उनके आने के बाद क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन होगा। I got an idea. Next week on #Raw, let’s complete this Championship Contract Signing, only this time it’ll be moderated by good ol’ #StoneCold @steveaustinBSR. And that’s the bottom line cause I said so. #WWEMSG— Steve Austin (@steveaustinBSR) September 3, 2019गौरतलब है कि शो के दौरान जब सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन पीपीवी में अपने मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे, तभी उन्हें द ओसी ने रोक दिया था और उनका मजाक बनाया था। जिसके बाद सैथ और स्ट्रोमैन का टैग टीम मैच में सामना द ओसी से हुआ था। मगर उनके बीच में आने की वजह से ये दोनों स्टार्स मैच के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं कर पाए थे, ऐसे में अब स्टोन कोल्ड इस काम को पूरा करने के लिए वापस आएंगे। ये भी पढ़े: WWE में बिग कैस और एंजो की वापसी को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आईरॉ काफी लंबे समय बाद मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन से लाइव होगी। ऐसे में स्टोन कोल्ड के आने के बाद WWE को इस शो के लिए स्टार पॉवर भी मिलेगी। उनके शो में आने से ना केवल यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को फायदा होगा बल्कि शो की रेटिंग में सुधार हो सकता है। आप को बता दें कि पीपीवी में सैथ और स्ट्रोमैन डबल ड्यूटी करते नजर आएंगे। ये दोनों स्टार्स इस समय रॉ टैग टीम चैंपियंस भी हैं और उनका सामना डॉल्फ जिगलर और बॉबी रूड से होगा। ऐसे में ये देखना अब बेहद ख़ास रहेगा कि स्टोन कोल्ड के आने के बाद WWE किस तरह से इस सैंगमेंट को प्लान करेगा क्योंकि सबकी निगाह अब इसी पर होगी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं