"रोना बंद करो"- WWE WrestleMania में होने वाले बड़े मैच से पहले मेगास्टार ने दिग्गज की उड़ाई धज्जियां

WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधी को लेकर दिया बयान
WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधी को लेकर दिया बयान

LA Knight & AJ Styles: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच में स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में हाथापाई देखने को मिली थी, जिसमें मेगास्टार का पलड़ा दिग्गज के खिलाफ पूरी तरह से भारी रहा था।

Ad

यह स्थिति तब बन गई थी जब एजे स्टाइल्स रिंग में अपना प्रोमो कट करते समय एलए नाइट पर तंज कस रहे थे। उन्होंने नाइट को काफी अजीब बाते कहीं और यह भी कहा कि वह जानते हैं कि मेगास्टार आसपास ही कहीं मौजूद हैं। इसके बाद वह अपना प्रोमो कट करने लगे लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सिक्योरिटी के रूप में छलावा कर रहे नाइट उनके ठीक पीछे ही खड़े हैं। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई थी।

शो के बाद SmackDown LowDown में नाइट ने बायरन सैक्सटन से बात करते हुए कहा,

"आपने उनके नाम को देखा है। एजे, है ना? उसका क्या मतलब निकलता है। जहां तक मैं समझ पाया हूं इसका मतलब है हमेशा ईर्षालु होना। आप जितनी बार भी मेरे बारे में सोचते हैं, या बात करते हैं, आप सिर्फ यह सोचते हैं, 'उसने मुझसे मेरा स्पॉटलाइट ले लिया।' रोना बंद कीजिए डमी। हकीकत यह है कि आप यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि मैं इतने समय में क्या कर गया हूं। आप उसके हिसाब से अपने जूते भी नहीं बांध पा रहे हैं।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स के घर जाकर किया था अटैक और हुए थे अरेस्ट

एलए नाइट ने SmackDown के कुछ एपिसोड पहले एजे स्टाइल्स के घर जाकर उनको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। इसकी वजह से स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें पुलिस ने आकर अरेस्ट किया था। हालांकि वह इससे छूट गए थे लेकिन इस कदम के कारण स्टोरी बेहद दिलचस्प हो गई है।

एजे स्टाइल्स का मानना था कि नाइट ने उनसे स्पॉटलाइट छीन ली है। उनका मानना था कि वह द ब्लडलाइन से लड़ रहे थे लेकिन नाइट ने उनसे उनकी जगह छीन ली है। इसके कारण उन्होंने Elimination Chamber मैच में नाइट पर अटैक किया था। इस अटैक के बाद दोनों के बीच चली स्टोरी के चलते WWE ने दोनों के बीच WrestleMania XL में मैच का ऐलान कर दिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications