फेमस WWE स्टार्स ने भरी हुंकार, द ब्लडलाइन के पास मौजूद चैंपियनशिप को जीतने की जताई इच्छा; जल्द ही होगा मैच?

WWE की मौजूदा टैग टीम ने रखी बड़ी बात (Photo: WWE.com)
WWE की मौजूदा टैग टीम ने रखी बड़ी बात (Photo: WWE.com)

Street Profits on Targeting WWE Tag Team Championship: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) कंपनी के लिए बहुत बड़ा इवेंट साबित हुआ, क्योंकि इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हुई थी। इस इवेंट से पहले वाले SmackDown में द ब्लडलाइन के मेंबर्स टामा टोंगा और जेकब फाटू ने DIY को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब कंपनी की एक पॉपुलर टीम ने चैंपियनशिप को लेकर बयान दिया है।

इस टैग टीम ने अपनी जीत को लेकर चौंकाने वाली बात कही है। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स कंपनी की एक बड़ी टीम है। इसके मेंबर्स मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने हाल फिलहाल में टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है। Sports Illustrated के साथ बातचीत में फोर्ड और डॉकिंस ने ब्लडलाइन के पास मौजूद इस चैंपियनशिप को पाने के बारे में बात की और हुंकार भरते हुए कहा,

"आपको जब भी खुद को WWE चैंपियन कहने का मौका मिलता है, तो आप जानते हैं कि आप अपने प्रोफेशन में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। हमारा तालमेल जबरदस्त है। जब हम, ना कि क्या हम, WWE टैग टीम टाइटल जीतेंगे, तो यह हमारे पास काफी लंबे समय तक रहेंगे।"

WWE SmackDown में द ब्लडलाइन ने द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका पाया था

द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मुकाबला सोलो सिकोआ के ग्रूप मेंबर्स टामा टोंगा और जेकब फाटू से उस समय हुआ था, जब यह दोनों DIY की WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए एक नंबर वन कंटेंडर गौंटलेट मैच का हिस्सा बने थे। इस मैच में पहले टामा के साथ टोंगा लोआ होने वाले थे लेकिन उनको लगी आंख की चोट के चलते लोआ की जगह जेकब ने ले ली थी।

इस मैच में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का प्रदर्शन शानदार था और वह आखिरी राउंड तक गए थे। इसके बाद उनका मुकाबला टामा टोंगा और जेकब फाटू से हुआ था, जहां फाटू ने विरोधियों का बुरा हाल करते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक मौका प्राप्त कर लिया था। वह बाद में SummerSlam 2024 से पहले वाले SmackDown में DIY से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे। यह देखना होगा कि द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना सोलो सिकोआ के द ब्लडलाइन से कब होता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now