Street Profits Takes Shot WWE: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (Street Profits), DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स (Motor City Machine Guns) ने TLC मैच में हिस्सा लिया। WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम तगड़ा था। इसने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि WrestleMania में WWE ने यह धमाकेदार मैच क्यों बुक नहीं किया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अब इस विषय पर बात की।
WWE ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत के बाद उनका इंटरव्यू पोस्ट किया। इसी बीच उन्होंने WWE पर निशाना साधा और कहा कि वो यह साबित करने में सफल हुए कि उन्हें WrestleMania में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने WWE और मैनेजमेंट पर इशारों-इशारों में सवाल खड़े किए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिंस ने कहा,
"हमें पता था कि हमें काफी बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। तीनों टीमों ने सबकुछ दांव पर लगा दिया। हम भले ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं और नफरत करते हैं लेकिन तीनों टीमों ने पूरी मेहनत की। हमने फैंस को यह बोलने का कारण दिया कि हमें WrestleMania के कार्ड से बाहर नहीं रखना चाहिए था। हमें बड़े शो में रखा जाना चाहिए था। ठीक है। हमने आज खुद को अमर कर दिया।"
मोंटेज़ फोर्ड ने दावा किया कि WWE में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का दबदबा अभी सिर्फ शुरू हुआ है
इसी बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान मोंटेज़ फोर्ड ने यह भी कहा कि एंजेलो डॉकिंस के साथ बतौर टैग टीम काम करना उन्हें बेहद पसंद है। फोर्ड ने बताया कि अभी WWE में उनके दबदबे की सिर्फ शुरुआत देखने को मिली है। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने संकेत दिए कि वो शायद टैग टीम टाइटल जल्दी हारने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे साथी और दोस्त एंजेलो डॉकिंस के साथ यह मैच लड़कर मैं और ज्यादा खुश नहीं हो सकता था। हम करीब 10 साल से साथ हैं। अब हमें सही मायने में लगता है कि हम टॉप पर हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा। मैं भगवान को शुक्रिया करता हूं। मुझे पता है यह एक फेयरवेल की तरह लगेगा लेकिन मैं बहुत खुश हूं। यह सिर्फ शुरुआत है।"