WWE दिग्गज द रॉक की क्रिकेट के मैदान में हुई एंट्री, विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में जसप्रीत बुमराह का किया स्वागत

WWE दिग्गज द रॉक की रिंग में कब होगी वापसी?
WWE दिग्गज द रॉक की रिंग में कब होगी वापसी?

WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) का पूरी दुनिया में जलवा है। हॉलीवुड के भी वो सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी द रॉक के बड़े फैन हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने इस दौरान फील्ड पर द रॉक के द्वारा WWE में बोले जाने वाले तकिया कलाम का प्रयोग किया।

WWE दिग्गज द रॉक के तकिया कलाम का प्रयोग विराट कोहली ने किया

अब हम आपको पूरा किस्सा बताते हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 11वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पैर में मोच आ गई थी। बुमराह इसके बाद उपचार के लिए फील्ड से बाहर गए। उपचार के बाद जब फील्ड पर बुमराह ने वापसी की तब विराट कोहली ने द रॉक के अंदाज में शानदार बात कही। स्टंप माइक्रोफोन पर विराट कोहली की ये लाइन रिकॉर्ड हो गई। द रॉक हमेशा फैंस के बीच आकर Finally, the rock has come back बोलते हैं। बुमराह के फील्ड पर आने के बाद विराट कोहनी ने भी अपने अंदाज में इस लाइन का प्रयोग किया। ट्विटर पर भी इस चीज़ की काफी चर्चा भी हो रही है।

द रॉक इस समय हॉलीवुड में भी काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं। WWE रिंग में अब द रॉक नजर नहीं आते हैं। द रॉक ने हाल ही में कहा था कि वो अपने अंतिम मैच के लिए वापसी जरूर करेंगे। द रॉक और रोमन रेंस के बीच फैंस अब WWE रिंग में ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। WWE ने भी इस मैच के लिए जरूर बड़ा प्लान तैयार किया होगा। अगले साल WWE रिंग में द रॉक की एंट्री हो सकती है। रोमन रेंस ने हाल ही में कहा था कि अगर द रॉक WWE रिंग में वापसी करेंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। खैर द रॉक और विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में आ गए। विराट कोहली का ये शानदार अंदाज सभी को पसंद आया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment