स्मैकडाउन के लिए एलिमिनेशन चैंबर से पहले का एपिसोड ज्यादा अच्छा नहीं रहा। शो में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा एलिमिनेशन चैंबर के लिए होने वाले एक मुकाबले में दो रेसलर्स को बड़ा फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें: SmackDown के खराब एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
विमेंस रेसलर्स के बीच एक टैग टीम मैच भी दिखा। इस मुकाबले में एक बड़े हील टर्न की उम्मीद थी, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब कुछ ही दिनों में एलिमिनेशन चैंबर होने वाला है। इस हफ्ते के शो के जरिये WWE ने कई ऐसी बातें फैंस को बताई हैं जिन्हें कुछ ही लोग समझ पाए।
आइये जानते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में कंपनी ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताया।
#5 ब्रे वायट ने खोला राज़
इस हफ्ते फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला। इसमें ब्रे वायट ने एक बड़ा खुलासा किया। दरअसल, रैम्ब्लिंग रैबिट ने फैंस को बताया कि कुछ सालों पहले जब जॉन सीना और वायट का मैच हुआ, उसमें हारने के कारण उन्हें बड़ा नुकसान हुआ। इस वजह से वह इस साल रेसलमेनिया में सीना का सामना करना चाहते हैं।
सम्भावना है कि मैच में द फीन्ड जीत जायेंगे। इससे उनके करियर को काफी फायदा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।