5 चीज़ें जो WWE ने SmackDown के जरिये इशारों-इशारों में बताई 

Braun Strowman (left); Otis and Mandy Rose (right)

इस हफ्ते स्मैकडाउन में काफी कुछ देखने को मिला। बैकलैश पीपीवी से पहले की ये दूसरी स्मैकडाउन थी। आइये जानते हैं शो के जरिये वे ने फैंस को इशारों इशारों में क्या बताया।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE को नए चैंपियंस मिलने के बाद ट्विटर पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब

#5 ड्रू गुलक की बड़ी जीत

A bad night for The Phenomenal One

एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने इस हफ्ते ड्रू गुलक का सामना किया। वो सवाल कर रहे थे कि आखिर किस तरह गुलक, डेनियल ब्रायन के मेंटर बने। दोनों रेसलर्स का सामना अगले हफ्ते इन्टेकटिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल्स में होगा।

Ad

गुलक ने स्टाइल्स को मैच में हरा दिया। ये उनके लिए एक बड़ी जीत थी। आगे भी WWE उन्हें इसी तरह पुश देना जारी रख सकती है।

अगले हफ्ते स्टाइल्स भी अपना मैच जीतकर नए चैंपियन बन सकते हैं और अपने WWE करियर में एक और चैंपियनशिप जीत दर्ज कर सकते हैं।

#4 साशा बैंक्स और बेली ने जीती चैंपियनशिप

Two-time Champions!

साशा बैंक्स और बेली ने इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को हराकर फिर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया है। ऐसा कहा जा सकता है कि इस बार भी दोनों जल्द ही हार जायेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE इस जीत से दोनों रेसलर्स के बीच दुश्मनी को शुरू करना चाह रही होगी।

Ad

#3 सोन्या डैविल और मैंडी रोज़ के बीच हो सकता है मैच

Sonya Deville lost a big match-up

स्मैकडाउन में सोन्या डैविल और लेसी इवांस का मैच चल रहा था। चीज़ें सही चल ही रही थीं कि तभी मैंडी रोज़ स्क्रीन पर नज़र आ गयी। इस वजह से डैविल की हार हो गयी। शायद अब इन दोनों के बीच बैकलैश में मैच होगा।

Ad

#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए की गयी अबतक की सबसे बेकार कोशिश

Braun Strowman with another vehicle flip

ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम द मिज़ और जॉन मॉरिसन एक ऐसी दुश्मनी है जिसके लिए WWE को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है। दोनों रेसलर्स के बीच ज्यादा मोमेंटम भी नहीं था मगर इसके बावजूद इस दुश्मनी को जन्म दिया गया।

Ad

ब्रे वायट इस समय अपने घर पर अपने दूसरे बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं वरना वही स्ट्रोमैन को चैलेंज करते।

इस दुश्मनी से ये भी पता लगता है कि ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन अपने पीपीवी को हैडलाइन करता हुआ नज़र आएगा।

#1 शेमस ने पुलिस के खिलाफ दिया प्रोमो

Sheamus got the better of Jeff Hardy

शेमस और जैफ हार्डी के बीच इस हफ्ते एक सैगमेंट हुआ। हार्डी ने शेमस पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने ही उनके खिलाफ नकली सबूत जमा किये थे। अगर आप नहीं जानते तो पिछले हफ्ते हार्डी को अरेस्ट किया गया था मगर फिर रिलीज़ भी कर दिया था।

Ad

शेमस ने हार्डी को झूठा कहा और जब वह प्रोमो दे रहे थे तब अमेरिका की पुलिस के खिलाफ गलत शब्दों में कई बाते बोली।

खैर, ये सब अपनी जगह है। इस सैगमेंट से दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश के लिए मैच बुक हो चुका है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications