#2 ट्रिपल एच vs रैंडी ऑर्टन
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/ba792-15598477180886-800.jpg 1920w)
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन WWE कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। इस मैच के लिए WWE ने कुछ खास स्टोरीलाइन नहीं बनाई लेकिन दोनों के बीच जरूर एक शानदार मैच होने वाला है। ट्रिपल एच और ऑर्टन ने रॉ के एपिसोड में एक जबरदस्त सैगमेंट और प्रोमो किया था।
इन दोनों सुपरस्टार्स ने कई मौकों पर एक दूसरे का साथ दिया है। रैंडी ऑर्टन के करियर की शुरुआत में द गेम उनके मेंटॉर थे। खास बात तो यह है कि दोनों ने कुल मिलाकर 27 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ने पहले भी कई सारे अच्छे मैच लड़े हैं, इसलिए उम्मीद है कि इस बाद भी कुछ ऐसा ही होगा। ट्रिपल एच इस मैच में रैंडी ऑर्टन को जीत दिलवाकर मैच को यादगार बना सकते हैं। शायद वह दोनों अपने करियर में अंतिम बार एक-दूसरे सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने 50 मैन बैटल रॉयल में एंट्री का किया एलान