एजे स्टाइल्स इस हफ्ते रॉ पर नहीं आये थे। उनको को पिछले हफ्ते की रॉ पर देखा गया था। जहां बताया गया था कि स्टाइल्स चोटिल है, जिसके चलते बैरन कॉर्बिन को फेटल-4-वे मैच मैच में डाल दिया गया था। फिलहाल, वह ठीक हो रहे हैं और उनकी चोट जल्द ही सही हो जाएगी।एजे स्टाइल्स सुपर शोडाउन में 50 मैन बैटल रॉयल मैच में हिस्सा ले सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, WWE ने रॉ के एपिसोड में स्टाइल्स की इंजरी वाला एंगल दिखाया था। वह चोटिल तो थे लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है।कार्ल एंडरसन ने ट्विटर पर बताया कि वह और ल्यूक गैलोज सऊदी अरब के लिए निकल रहे हैं। वह दोनों सुपर शोडाउन में 50 मैन बैटल रॉयल का हिस्सा बनने वाले हैं। एंडरसन ने यह भी बताया कि एजे स्टाइल्स किसी तरीके से शो का हिस्सा बनने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के 3 ड्रीम मैच जो WrestleMania 36 या उससे पहले हो सकते हैंWWE ने सुपर शोडाउन के लिए एजे स्टाइल्स का कोई भी मैच बुक नहीं किया है। द फिनोमिनल वन सऊदी अरब के पिछले दोनों शो का हिस्सा थे, इसलिए वह इस बार भी शो में उपस्थित हो सकते हैं। WWE उन्हें 50 मैन बैटल रॉयल का हिस्सा बना सकती है। Flyin to Saudi Arabia 🇸🇦 soon. I’m gonna win the 50 man over the top rope battle royal ..Then the rocket is strapped to the #GoodBrothers #TooSweet#OGBC @FinnBalor @AJStylesOrg @LukeGallowsWWE— Karl Anderson (@KarlAndersonWWE) June 5, 2019WWE ने इस बैटल रॉयल के लिए किसी बड़े नाम की घोषणा नहीं की है। एजे स्टाइल्स के मैच में जुड़ने से यह मैच और भी ज्यादा रोचक बन जाएगा। वह मैच में हिस्सा लेकर मैच को जीत भी सकते हैं। अगर WWE उन्हें संभालकर उपयोग करती है तो वह मैच की जान बढ़ा सकते हैं। एजे स्टाइल्स सुपर शोडाउन में आ रहे हैं या नहीं, यह तो 7 जून को ही पता चलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं