WWE का अगला बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन सऊदी अरब में 27 फरवरी को होने वाला है। इस बार इस शो को खास बनाने के लिए कंपनी बड़े सुपरस्टार्स का मैच तय कर रही है। वहीं अब ऐतिहासिक मैच होने वाला है जिसमें WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार बेली अपने टाइटल को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ये पहला मौका है जब विमेंस का टाइटल मैच यहां देखने को मिलेगा। इससे पहले पिछले साल लेसी इवांस और नटालिया सिंगल्स मैच लड़ चुकी हैं लेकिन वो टाइटल के लिए नहीं था। ये भी पढ़ें-5 कारणों से कार्मेला बनीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडरइस हफ्ते स्मैकडाउन में फेटल 4 वे मैच हुआ जिसमें तीन पूर्व चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस, नेओमी, कार्मेला के साथ डैना ब्रुक ने हिस्सा लिया था। मैच काफी जबरदस्त था साथ ही ये ऐलान किया गया था कि जीतने वाली सुपरस्टार को सुपर शोडाउन में टाइटल मैच मिलेगा। कार्मेला ने नेओमी को सुपरकिक मार कर जीत दर्ज की और करियर में फिर से टाइटल की पिक्चर में आईं।WWE have just quietly confirmed a women’s match for their next event in Saudi ArabiaThe winner of tonight’s Fatal Four-Way will face Bayley for the SmackDown Women’s Championship at Super ShowDown.#SmackDown pic.twitter.com/WhFSIVDP8o— Gary Cassidy (@consciousgary) February 8, 2020बेली इस वक्त स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं उन्होंने साल 2019 अक्टूबर में शार्लेट को हराकर ये खिताब जीता था। वहीं लगभग 2 साल पहले कार्मेला भी टाइटल पिक्चर में थी जिसके बाद उन्हें अब ये मौका दिया गया है। उम्मीद होगी कि इस मैच को फैंस का अच्छा सपोर्ट मिले। रॉयल रंबल के दौरान नेओमी ने वापसी की थी जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें टाइटल शॉट मिलेगा क्योंकि स्मैकडाउन में उन्होंने बेली पर अटैक किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेओमी सुपरस्टार जिमी उसो की पत्नी हैं। जिमी उसो रोमन रेंस के भाई हैं और नेओमी रेस की भाभी हैं। खैर, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या नेओमी को सुपर शोडाउन के बाद चैंपियन मौका मिलता है या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं