5 कारणों से कार्मेला बनीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर

बेली vs कार्मेला
बेली vs कार्मेला

इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान कई महत्वपूर्ण चीजें देखने को मिली जिसमें किंग कॉर्बिन का ऑडियंस और प्रोडक्शन स्टाफ का मजाक उड़ाना और सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन इवेंट में मैच के लिए गोल्डबर्ग का यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड को चैलेंज करना। हालांकि, इस शो के मेन इवेंट में हुए मैच को जीतकर कार्मेला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बनी जिसके बाद बेली ने रिंग में आकर उनपर हमला कर दिया।

Ad

यह भी पढ़े: WWE में 3 ड्रीम मुकाबले जो फैंस देखना पसंद करेंगे

यह बात गौर करने वाली है कि नेओमी और एलेक्सा ब्लिस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के होते हुए कार्मेला को ही क्यों नंबर 1 कंटेंडर चुना गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों कार्मेला को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर चुना गया।

#5. NXT के दिनों से ही ये दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं

Ad

काफी बार ऐसा देखा गया है कि दो बेस्ट फ्रेंड्स मिलकर रिंग में काफी अच्छा मैच देते हैं। डॉल्फ़ जिगलर और द मिज़ असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं, यही कारण है कि ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक काफी अच्छे मैच लड़ चुके हैं। यह चीज रैंडी ऑर्टन और ऐज पर भी लागू होती है क्योंकि ये दोनों सुपरस्टार्स भी असल जिंदगी भी काफी अच्छे दोस्त हैं और साथ ही ये दोनों एक-दूसरे के काम का काफी सम्मान करते हैं।

इसी प्रकार, कार्मेला और बेली भी NXT के दिनों से ही काफी अच्छी दोस्त हैं और ये दोनों रिंग में एक-दूसरे से अच्छा प्रदर्शन कराना जानती है। शायद यही कारण ही कि कंपनी ने इन दो दोस्तों के बीच मैच कराने का सोचा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.24/7 टाइटल पिक्चर से कार्मेला को मिली लोकप्रियता को भुनाने के लिए

Ad

कार्मेला जब आर-ट्रुथ के साथ 24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल थीं तो फैंस को उस दौरान कार्मेला का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता था। यही नहीं पूर्व मनी इन द बैंक विनर और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन दो बार 24/7 चैंपियनशिप भी जीत चुकी है।

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि 24/7 टाइटल पिक्चर में आने के बाद ही कार्मेला के लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए ही शायद WWE ने उन्हें स्मैकडाउन टाइटल पिक्चर में शामिल किया है।

#3.एक बेबीफेस के रूप में चैंपियन बनने का मौका

Ad

कार्मेला पिछली बार जब स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी थी, उस वक़्त वह एक हील सुपरस्टार थी और तब जेम्स एल्सवर्थ उनकी मदद के लिए हुआ करते थे। इस बार वह एक हील के रूप में बेली का सामना नहीं कर सकती क्योंकि इस बार जेम्स एल्सवर्थ उनकी मदद के लिए नहीं होंगे और साथ ही 24/7 टाइटल पिक्चर में शामिल होने के बाद से ही फैंस उन्हें एक बेबीफेस के रूप में काफी पसंद करने लगे हैं।

और, वह एक बेबीफेस के रूप में हील 'बेली' के लिए सही प्रतिद्वंदी रहेगी।

#2. कार्मेला के चैंपियन बनने से साशा बैंक्स टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकती है

Ad

काफी से इस बात की चर्चा हो रही है कि साशा बैंक्स पिछले कुछ समय में स्मैकडाउन में क्यों नहीं दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है कि वह सही समय का इंतजार कर रही है ताकि वह आकर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल पिक्चर में शामिल हो सके।

अगर कार्मेला, बेली को हराकर नई विमेंस चैंपियन बनती है तो साशा वापसी कर उन्हें चैलेंज कर सकती है। यही नहीं रेसलमेनिया 36 में मल्टी-वीमेन मैच भी देखने को मिल सकता है जहां चैंपियन कार्मेला, साशा बैंक्स, बेली और नेओमी के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई नजर आ सकती हैं।

#1. एलेक्सा ब्लिस की विमेंस टैग डिवीजन में जरुरत है और नेओमी को रेसलमेनिया के लिए बचाकर रखा जाएगा

एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बिलकुल सही प्रतिद्वंदी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि एलेक्सा, निकी क्रॉस के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन द काबुकी वॉरियर्स को चैलेंज करने जा रही है। इसके अलावा, इस बात की संभावना है कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली, कार्मेला को हरा देगी, जिसके बाद रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला नेओमी से हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications