डब्लू डब्लू ई(WWE) का अगला बड़ा इवेंट सुपर शोडाउन है जो कि इसी महीने सऊदी अरब में होने जा रहा है। सऊदी अरब में होने वाले पीपीवी की यह खासियत होती है कि इस दौरान WWE कई ड्रीम मैचों का आयोजन कराता है। उदाहरण के लिए, 2019 सुपर शोडाउन पीपीवी में फैंस को द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला था। हालांकि, यह मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था फिर भी दर्शकों को इन दोनों लैजेंड्स के बीच मैच देखकर काफी ख़ुशी हुई थी।
यह भी पढ़े: 5 चीजें जो ड्रू मैकइंटायर WWE Super ShowDown 2020 पीपीवी में कर सकते हैं
अभी भी कई ऐसे ड्रीम मैच हैं जो WWE में अभी होना बाकी है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 ड्रीम मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस देखना पसंद करेंगे।
#5.लार्स सुलिवन vs रोमन रेंस
WWE के 'सबसे बड़े हाथों वाले रेसलर' लार्स सुलिवन वर्तमान में चोटिल हैं और अगर वह चोटिल न हुए होते तो शायद अभी तक उनका रोमन रेंस से मुकाबला हो चुका होता। आपको बता दें, लार्स सुलिवन ने रेसलमेनिया 35 के बाद हुए रॉ में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए कर्ट एंगल पर हमला किया था।
सुलिवन भी रोमन की तरह स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं और इंजरी से वापसी के बाद वह रोमन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते है। लार्स अभी तक मेन रोस्टर करियर में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं और अगर वह वापसी के बाद रोमन के साथ फ्यूड शुरू करते हैं तो निश्चय ही इससे उन्हें काफी फायदा होगा।
रोमन रेंस के लिए भी लार्स सुलिवन जैसे शक्तिशाली सुपरस्टार का सामना करना बड़ी चुनौती होगी। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि रोमन अपने से बड़े और खतरनाक लार्स सुलिवन का सामना किस प्रकार करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं