ड्रू मैकइंटायर 2020 रॉयल रंबल जीतने के बाद से ही स्पॉटलाइट में चल रहे हैं। रॉयल रंबल जीतने के अलावा द स्कॉटिश साइकोपैथ ही वह शख्स हैं जिन्होंने रॉयल रंबल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। मैकइंटायर द्वारा लैसनर के एलिमिनेट होने के बाद यह बात पक्की हो गई थी कि रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार का सामना होने जा रहा है।रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुए रॉ में मैकइंटायर ने घोषणा की कि वह रेसलमेनिया में जिस वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंजर करने जा रहे हैं वह ब्रॉक लैसनर हैं।यह भी पढ़े: Raw की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी रेसलमेनिया के होने में अभी 2 महीने बाकी है और इस दौरान दो पीपीवी होना है। इस हफ्ते हुए रॉ में रिकोशे ने नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और अब सुपर शोडाउन में उनका मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है।हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि मैकइंटायर का सुपर शोडाउन पीपीवी में क्या रोल होने वाला है, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो मैकइंटायर 2020 सुपर शोडाउन पीपीवी में कर सकते हैं।#5 मैकइंटायर बैटल रॉयल मैच जीतेंगे View this post on Instagram #WrestleMania A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe) on Jan 29, 2020 at 10:20am PSTसऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में बैटल रॉयल मैच होना आम बात है। 2019 सुपर शोडाउन में भी 51 मैन बैटल रॉयल मैच हुआ था जिसे वहां के लोकल बॉय मंसूर ने जीता था। क्राउन ज्वेल में भी यूएस चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर घोषित करने के लिए 20 मैन बैटल रॉयल हुआ था।हालांकि, बैटल रॉयल मैच के विजेता को ईनाम के रूप में टाइटल शॉट नहीं मिलता है, लेकिन अगर सुपर शोडाउन में बैटल रॉयल रंबल मैच होने जा रहा है तो और अगर मैकइंटायर इस मैच में शामिल होते हैं तो उनके यह मैच जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।