पॉल हेमन के रॉ में काफी सुधार देखने को मिला है और उनके आने के बाद से ही यंग टैलेंट्स को प्रमुख स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिल रहा है। उदाहरण के लिए, पॉल हेमन के कारण ही सुपर शोडाउन 2020 में रिकोशे का मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होने जा रहा है।
यह भी पढ़े:- WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े सुपरस्टार ने की वापसी, शार्लेट फ्लेयर पर हुआ ज़बरदस्त हमला
रेसलमेनिया 36 के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी की घोषणा हो चुकी है, आपको बता दे, रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि, इस मैच के अलावा रॉ की तरफ से अभी तक किसी और मैच की घोषणा नहीं हुई और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मैचों के बात करने वाले हैं जो कि रॉ की तरफ से रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं।
#5.काबुकी वॉरियर्स vs डीवाज ऑफ़ डूम(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
असुका और कायरी सेन ने अपना टाइटल आखिर बार हैल इन ए सैल पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस के खिलाफ डिफेंड किया था। हाल ही के समय में फैंस को विमेंस टैग टीम से जुड़ा कोई फ्यूड देखने को नहीं मिला है और ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला डीवाज ऑफ़ डूम से हो सकता है।
आपको बता दे, नटालिया और बेथ फ़ीनिक्स की जोड़ी को 'डीवाज ऑफ़ डूम' के नाम से जाना जाता है और 2020 विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस जोड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। बेथ फ़ीनिक्स जो वर्तमान में NXT कमेंट्री टीम का हिस्सा है, वह रेसलमेनिया में अपनी दोस्त के साथ मिलकर काबुकी वॉरियर्स का सामना कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.एंड्राडे vs रिकोशे vs रे मिस्टीरियो vs बडी मर्फी vs एलिस्टर ब्लैक vs हम्बर्टो कारिलो vs एजे स्टाइल्स (यूएस चैंपियनशिप लैडर मैच)
वर्तमान यूएस चैंपियन एंड्राडे को वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए WWE ने उन्हें 30 दिनों के सस्पेंड किया है, लेकिन वह अभी भी चैंपियन है और इसका मतलब यह है कि कंपनी उनके साथ है। रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर WWE उन्हें 6 बेहतरीन सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने देकर उन्हें बड़ा पुश देना चाहेगी।
अब चूकिं, यह एक लैडर मैच होगा और इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स हाई-फ्लाइंग मूव करने में माहिर हैं, इसलिए अगर यह मैच होता है तो दर्शकों को यह मैच देखने में मजा आने वाला है।
#3. सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस( नो डिस्क्वालिफिकेशन)
सैथ रॉलिंस ने जब से हील टर्न लेकर अपना फैक्शन बनाया है, तभी से उन्होंने रॉ रोस्टर पर अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया में रॉलिंस को अकेले ही मैच लड़ना होगा क्योंकि समोआ जो चोटिल हो गए हैं। अगर समोआ चोटिल न हुए होते तो शायद केविन ओवेंस, समोआ जो के साथ टीम बनाकर रेसलमेनिया में रॉलिंस & टीम का सामना करते।
हालांकि, फ्यूड की शुरुआत द आर्किटेक्ट और ओवेंस की बीच ही हुई थी और इन दोनों के बीच वन-ऑन-वन मैच कराके इस फ्यूड को खत्म करना सही रहेगा।
#2.ऐज vs रैंडी ऑर्टन
ऐज ने हाल ही में संपन्न हुए 2020 रॉयल रंबल पीपीवी में धमाकेदार वापसी की और उन्होंने ही रॉयल रंबल मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया था। रॉयल रंबल पीपीवी के बाद हुए रॉ में ऑर्टन ने ऐज पर हमला करते हुए उन्हें RKO देने के बाद चेयर से काफी पिटाई की थी।
इस सैगमेंट ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस सैगमेंट के जरिए WWE ने रेसलमेनिया में मैच की नींव बो दी है और निश्चय ही रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने जा रहा है।
#1.शायना बैजलर vs बैकी लिंच (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
शायना बैजलर भले ही रॉयल रंबल मैच न जीत पाई हो लेकिन ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका सामना रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच से होने जा रहा है। आपको याद दिला दे, सर्वाइवर सीरीज में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में शायना बैजलर ने बैकी लिंच और बेली को हराया था। हालांकि, मैच हारने के बाद उन्होंने शायना पर हमला कर दिया।
सर्वाइवर सीरीज में मिली हार को बैकी शायद ही भूल पाई होगी और वह जरुर इस हार का बदला लेना चाहती होगी। इस कारण रेसलमेनिया 36 में हमें इन दो सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।