पॉल हेमन के रॉ में काफी सुधार देखने को मिला है और उनके आने के बाद से ही यंग टैलेंट्स को प्रमुख स्टोरीलाइन में काम करने का मौका मिल रहा है। उदाहरण के लिए, पॉल हेमन के कारण ही सुपर शोडाउन 2020 में रिकोशे का मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होने जा रहा है।
यह भी पढ़े:- WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े सुपरस्टार ने की वापसी, शार्लेट फ्लेयर पर हुआ ज़बरदस्त हमला
रेसलमेनिया 36 के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी की घोषणा हो चुकी है, आपको बता दे, रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि, इस मैच के अलावा रॉ की तरफ से अभी तक किसी और मैच की घोषणा नहीं हुई और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मैचों के बात करने वाले हैं जो कि रॉ की तरफ से रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं।
#5.काबुकी वॉरियर्स vs डीवाज ऑफ़ डूम(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
असुका और कायरी सेन ने अपना टाइटल आखिर बार हैल इन ए सैल पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस के खिलाफ डिफेंड किया था। हाल ही के समय में फैंस को विमेंस टैग टीम से जुड़ा कोई फ्यूड देखने को नहीं मिला है और ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया 36 में उनका मुकाबला डीवाज ऑफ़ डूम से हो सकता है।
आपको बता दे, नटालिया और बेथ फ़ीनिक्स की जोड़ी को 'डीवाज ऑफ़ डूम' के नाम से जाना जाता है और 2020 विमेंस रॉयल रंबल मैच में इस जोड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। बेथ फ़ीनिक्स जो वर्तमान में NXT कमेंट्री टीम का हिस्सा है, वह रेसलमेनिया में अपनी दोस्त के साथ मिलकर काबुकी वॉरियर्स का सामना कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं