इस हफ्ते NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो के दौरान शार्लेट फ्लेयर इस बात का खुलासा करने आई थीं कि क्या वो रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियन का सामना करने वाली हैं या नहीं। इसके अलावा मेन इवेंट में बड़े सुपरस्टार ने वापसी की। आइए जानते हैं इस हफ्ते NXT में क्या क्या देखने को मिला।
यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों जॉन सीना का ब्रॉक लैसनर को दुनिया का सबसे बेहतरीन रेसलर मानना सही है
#5 एंजल गार्जा बनाम ईशा स्कॉट
एंजल गार्जा और ईशा स्कॉट ने मैच के शुरुआत से ही एक दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश की। इस मैच के दौरान गार्जा, स्कॉट पर भारी पड़ते दिखे। उन्होंने स्कॉट पर अपने मूव्स की बरसात कर दी और यहां तक कि वह उनके मूव्स को भी काउंटर करने में सफल रहे।
इसके बाद स्कॉट ने गार्जा को मिचीनोकू ड्राइवर देकर पिन करने की कोशिश की, लेकिन गार्जा ने किकआउट कर दिया। आखिर में, गार्जा ने स्कॉट को विंग क्लिपर देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: एंजेल गार्जा ने ईशा स्कॉट को हराया
#4 डोमिनिक डाइजाकोविच बनाम किलियन डैन
यह काफी शानदार मैच था और इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को तगड़ी फाइट दी। डाइजाकोविच ने साइक्लोन किक देकर डैन को नीचे गिरा दिया। इसके बाद डाइजाकोविच ने टॉप रोप मूनअसॉल्ट देने की कोशिश की लेकिन डैन वहां से हट गए।
इसके बाद डाइजाकोविच ने फीस्ट योर आइज देकर मैच जीत लिया।
नतीजा: डोमिनिक डाइजाकोविच ने किलियन डैन को हराया
#3 मर्सिडीज मार्टिनेज़ बनाम केसी कैटनजारो
मैच की शुरुआत होते ही मार्टिनेज़ ने केसी को डबल-ए स्पाइनबस्टर देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद मार्टिनेज़ ने केसी को स्टॉलिंग सुप्लेस देने की कोशिश की लेकिन केसी बच कर निकल गईं।
आखिर में, मर्सिडीज ने केसी को फिशरमैन देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: मर्सिडीज मार्टिनेज़ ने केसी कटानाजारा को हराया।