जेवियर वुड्स ने हाल ही में न्यू डे के फील द पावर पोडकास्ट में दस्तक दी और कुछ पुरानी बातों के बारे में बात की । इस दौरान उन्होंने बताया कि टायरल ब्रीज को WWE ने एक तरीके से रिलीज कर दिया था लेकिन उनको फिर FCW में रोमन रेंस का टैग टीम पार्टनर बनाया गया।
न्यू डे के मेंबर जेवियर ने बताया कि टायलर ब्रीज के लिए उस वक्त सब खत्म हो चुका था और वो रिलीज होने वाले थे। FCW भी काफी सारे नए टैलेंट्स को तलाश रहा था।
मैंने देखा कि ब्रीज का म्यूजिक बजा और वो चलते हुए आए। उसके बाद रोमन रेंस चलते हुए आए। फिर क्या था अंत में मैच गंवाना पड़ा और ब्रीज और रोमन रेंस न्यू टैग टीम चैंपियन बन गए थे।
ब्रीज ने बताया था कि FCW रोमन रेंस को टैग टीम टाइटल देना चाहते थे। जिसके लिए उनको रोमन रेंस का कुछ वक्त के लिए पार्टनर चुना गया। रोमन रेंस का नाम लीकी होता था जबकि टायलर ब्रीज का नाम माइक डैल्टन था। दोनों ने कोरी ग्रेव्स और जैक कार्टर को साल 2012 जून में हराकर खिताब अपने नाम जीता था। फिर लगभग 28 दिनों के बाद ब्रीज और रोमन रेंस को जेसन जॉर्डन और सीजे पार्कर ने हरा दिया था।
ये भी पढ़ें-3 बड़ी सज़ा जो विंस मैकमैहन WWE में रोमन रेंस की वापसी के बाद उन्हें दे सकते हैं
साल 2012 में रोमन रेंस में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर शील्ड के नाम से WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। शील्ड में रहते हुए तीनों सुपरस्टार्स ने अच्छा नाम कमाया। रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन, WWE चैंपियन के साथ साथ यूएस चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे हैं। शील्ड अब अलग हो चुकी है रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा है और सैथ रॉलिंस अब रॉ का। डीन एम्ब्रोज AEW में जॉन मोक्सली के नाम से लड़ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं