हैल इन ए सैल के बाद सबकी निगाह इस बार रॉ पर टिक गई थी। इस बार शो पर पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने रिंग में वापसी करते हुए सिंह ब्रदर्स को हरा दिया। इस मैच को जीतने में उन्हें बेहद ही कम समय लगा। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने अपना नया फिनिशिंग मूव भी अपनाया। इस मूव को उन्होंने अभी तक NXT या मेन रोस्टर में यूज़ नहीं किया है। ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलानदरअसल रॉ में सिंह ब्रदर्स ने ड्राफ्ट से पहले ब्लैक को मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसके बाद ब्लैक का सामना हैंडीकैप मैच में सिंह ब्रदर्स से हुआ था। इस मैच की शुरुआत में ही ब्लैक ने अपनी स्ट्राइकिंग से समीर सिंह को रिंग के बाहर कर दिया था। हालांकि समीर सिंह ने उन्हें बदलने की लेने की कोशिश की लेकिन ब्लैक ने अपनी फेमस ब्लैक मास किक से उन्हें नॉक आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने समर सिंह को अपने नये सबमिशन मूव में लॉक कर लिया। इस मूव को ड्रैगन स्लीपर कहते हैं। ये मूव उन्होंने पहली बार यूज़ किया था।.@SinghBrosWWE learned maybe NOT to pick a fight with @WWEAleister on #RAW! pic.twitter.com/j5tI20ujzf— WWE (@WWE) October 8, 2019गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ब्लैक ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इस दौरान वो रिकोशे के साथ टैग टीम डिवीजन में भी लड़ते हुए नजर आ थे। मगर ड्राफ्ट के बाद उन्हें स्मैकडाउन शो में भेज दिया था। ब्लू ब्रांड में जाना भी ब्लैक के लिए अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है और वो लगातार साइडलाइन ही रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से उन्हें फिर से बुक करता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं