इस बार की रॉ एक बार फिर से फैंस के लिए बेहद ख़ास रही। इस बार शो सुपरस्टार शेक अप की वजह से कई स्टार्स ने डेब्यू किया तो कई NXT के स्टार्स भी रॉ में नज़र आए। इस दौरान रॉ में NXT टैग टीम चैंपियंस वॉर राइडर ने नए नाम के साथ रॉ में डेब्यू किया। उनके नए विकिंग एक्सपीरियंस से फैंस एक बार हैरान भी रह गए थे। वैसे तो रॉ या स्मैकडाउन में नाम में बदलाव कोई भी बड़ी बात नही है, लेकिन वॉर राइडर के नाम में पूरी तरह से बदलाव किया है। तो आइये जानते है कि वो पांच कारण जिस तरह से WWE ने उनके नाम में ये बदलाव किया है। #5 'वॉर' शब्द स्पांसर के खिलाफ हो सकता थाThis is the kind of DESTRUCTION The #VikingExperience is capable of! #RAW #SuperstarShakeUp pic.twitter.com/dj3LGx6RIE— WWE Universe (@WWEUniverse) April 16, 2019WWE इस समय दुनिया की सबसे बड़ी प्रो-रैसलिंग कंपनी है। इसी वजह से वो कोई भी ऐसा कदम नही उठाना चाहती है, जिससे कंपनी के नाम पर किसी भी तरह का कोई भी विवाद हो। इसके अलावा कंपनी इस समय PG शो में पर चल रही है। ऐसे में वो कोई भी ऐसा शब्द प्रयोग नही करना चाहते है जो उनके शो या उनके स्पांसर के खिलाफ हो। ऐसे में कंपनी के लिए वार जैसे शब्दों का प्रयोग करना मुश्किल का सबक बन सकता था। इस ख़ास वजह से भी कंपनी ने उनके नाम में बदलाव करने के बारें में विचार किया होगा। वहीं अगर हम उनके डेब्यू को लेकर बात करें तो उनका डेब्यू में रॉ में इस बार बेहद खा रहा। एक तरफ जहां उन्होंने अपनी हार्ड हिटिंग रैसलिंग से फैंस का ध्यान खिंचा वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने पहले ही मैच में मौजूदा टैग टीम चैंपियन जैक राइडर को भी पिन किया। ऐसे में वो आने वाले समय में टैग टीम बेल्ट के लिए भी फाइट करते हुए नज़र आ सकते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।