#1 उनके इंडिपेंडेंट नाम से काफी अलग है
विकिंग एक्सपीरियंस बनाने से पहले वार राइडर को वार मशीन के नाम से जाना जाता था। इस दौरान उन्होंने रिंग ऑफ ऑऩर और NJPW जैसे कंपनी में काम किया था और अपना नाम कमाया था। इस दौरान उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक माना जाता था। हालांकि WWE में डेब्यू करने केबाद इंडिपेंडेंट सर्कट के रैसलर की गिमिक में हमेशा से ही बदलाव किया जाता है। फिन बैलैर NJPW में डेविल प्रिंस के रूप में थे , वहीं WWE में बेहद कम मौके पर ही इस गिमिक का प्रयोग कर पाते है। ऐसे में वार राइडर के नाम में इसी वजह से बदलाव किया गया है ताकि WWE में उन्हें नई गिमिक दी जा सकी. ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE क्रिएटिव किस तरह से उनकी इस नई गिमिक पर काम करते है और उन्हें पुश देते हैं।
Edited by PANKAJ