इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में एंजल गार्जा के खिलाफ नॉन टाइटल मैच लड़ा। पिछले हफ्ते ड्रू ने यूएस चैंपियन एंड्राडे को हराया था अब जैलिना वैगा के दूसरे दोस्त को मैकइंटायर ने मात दी। दोनों सुपरस्टार्स को एक के बाद एक हराने से ड्रू की पास अच्छी लय आ गई है। इस दौरान ड्रू की क्लेमोर किक देखने को मिली। गार्जा को ड्रू ने क्लोमोर किक मार कर जीत दर्ज की। मैच दौरान गार्जा को माथे पर चोट लगी। ये चोट थोड़ी गंभीर लगी। कयास लगाया जा रही है कि ये चोट तब लग जब ड्रू मैकइंटायर ने क्लेमोर किक मारी होगी। ये भी पढ़ें-ब्रॉक लैसनर के 6 टैग टीम पार्टनर जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगेअब पूर्व NXT क्रूजरवेट चैंपियन ने अपनी चोट की फोटो शेयर की है। तीसरी पीढ़ी की मैक्सिकन सुपरस्टार ने अपनी फोटो के नीचे लिखा है कि मैक्सिकन कभी क्विट नहीं करते हैं। साथ ही ये भी कहा कि है वो अगली चुनौती के लिए तैयार है। View this post on Instagram Mexicans NEVER QUIT!! I’m ready for the next one! 😈 Un Mexicano nunca se raja somos de 🥚’s así que ya estoy listo para la que sigue 🔥 El Latino está en la casa Baby!! A post shared by Angel Garza Wwe 😇 (@_garzajr) on Apr 20, 2020 at 9:57pm PDTड्रू मैकइंटायर इस वक्त WWE चैंपियन हैं और एंजल गार्जा जैसे नए सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में दिख रहे हैं। WWE ने जबसे एंजल को मेन रोस्टर में डाला है इनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले वक्त में एंजल किसी चैंपियनशिप पिक्चर में दिखे। एंजल की रेसलिंग स्किल्स काफी अच्छी है और वो एक शानदार मुकाबला देनी की पूरी क्षमता रखते हैं। इस हफ्ते रॉ के मुकाबले में भी ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मुकाबले में एंजल गार्जा का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। कुछ मौकों पर एंजल ने बेहतरीन एक्शन दिया था। हालांकि वो जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन उनकी तारीफ चारों तरफ हो रही है। खैर, अब देखने होगा कि आने वाले वक्त में WWE कैसे इस मैक्सिकन सुपरस्टार का इस्तेमाल करता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं