इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन का प्रसारण परफॉर्मेंस सेंटर से हुआ। यहां क्राउड मौजूद नहीं था। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में कहर फैला हुआ है। इसी वजह से कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए ये शो यहां कराया। WWE इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब खाली एरीना में सुपरस्टार्स ने एक्शन दिखाया हो। फैंस को ये एपिसोड काफी पसंद आया। कंपनी ने कम स्टार्स के साथ एक अच्छा और मनोरंजक एपिसोड देने की कोशिश की। पेज ने वापसी की घोषणा कर दी थी लेकिन वह कुछ कारण से नजर नहीं आयी। इसके अलावा जैफ हार्डी और जॉन सीना का रिटर्न देखने को मिला।शो की शुरुआत बेली और साशा की जीत से हुई और एपिसोड का अंत दिग्गज सीना के साथ हुआ। रोमन रेंस भी इस शो में नजर आए। माइकल कोल के साथ उनका इंटरव्यू हुआ। मैट हार्डी ने भी वापसी के बाद एक अच्छा मैच लड़ा। इस बार पूरे शो पर सभी की नजरें ट्रिपल एच के ऊपर थी। वो कमेंट्री बॉक्स में बैठकर कमेंट्री कर रहे थे। WWE सुपरस्टार्स ने इस शो को अच्छा बनाने के लिए सभी को धन्यवाद कहा। विंस मैकमैहन ने काफी अच्छी तरह से चीजों को संभालते हुए एक अच्छा शो दिया। इसके लिए सभी ने उनकी तारीफ की। कई सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल कियाMy co-workers on #SmackdownOnFox did an incredible job tonight under extremely difficult circumstances. Congratulations on a great show!— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) March 14, 2020(हमारे कोवर्कर ने बहुत अच्छा काम किया। और इस शो के लिए सभी को बधाई।)👏🏽👏🏽👏🏽Proud of EVERYONE for making Smackdown tonight a success💙💙💙💙 https://t.co/Jt7ZFB6m9w— Tamina Snuka (@TaminaSnuka) March 14, 2020(स्मैकडाउन के इस शो को सफल बनाने के लिए सभी के ऊपर गर्व हैं।)Congratulations to everybody who worked so hard to make tonight’s #Smackdown come to life! From our crew to the @wwe superstars to the team at the PC, it was awesome! I especially liked that new announcer, @TripleH, he was a cameraman too! Like the man said, we do it all for you! pic.twitter.com/3cbHCGV44B— Stephanie McMahon (@StephMcMahon) March 14, 2020(सभी को बधाई)Great to see the stars of @WWE doing what they do best.Hats off to everyone involved on tonights Smackdown.From the men and women in the ring, to everyone involved in production#SmackDown— Joseph Conners #JCISWORTHY (@JosephConners) March 14, 2020(सभी WWE सुपरस्टार्स को बेस्ट देते हुए अच्छा लगा। सभी को हैट्स ऑफ।)DAMN WE ARE GOOD!!!!#SmackDownLIVE— Bayley (@itsBayleyWWE) March 14, 2020(डैम हम सभी अच्छे हैं।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं