WWE दिग्गज Bray Wyatt की मंगेतर की भावुक पोस्ट पर Superstars की आई प्रतिक्रिया, दिए दिल छू लेने वाले संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार्स की आई भावुक प्रतिक्रियाएं
WWE सुपरस्टार्स की आई भावुक प्रतिक्रियाएं

Bray Wyatt: WWE दिग्गज ब्रे वायट (Bray Wyatt) के निधन से हर एक फैन को झटका लगा था। वायट ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की और वो हमेशा ही अपने कैरेक्टर वर्क के लिए जाने जाते थे। उनके निधन के बाद कई सारे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अब वायट की पार्टनर और उनकी मंगेतर जोजो ऑफरमैन (JoJo Offerman) ने आखिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसपर ढेरों रेसलर्स ने उन्हें दिल छू लेने वाले संदेश दिए।

पूर्व WWE रिंग अनाउंसर जोजो ऑफरमैन और ब्रे वायट काफी सालों से रिलेशनशिप में थे। वायट के निधन के बाद जोजो की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रे और अपने बच्चों के साथ खास तस्वीरें शेयर की। उन्होंने यहां वायट को लेकर भावुक संदेश दिया।

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

जोजो ऑफरमैन की इस इमोशनल पोस्ट पर कई सारे मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई। लिव मॉर्गन, बेली, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, नटालिया, बियांका ब्लेयर, राकेल रॉड्रिगेज़, शार्लेट फ्लेयर, मैंडी रोज़, पेज (सराया), साशा बैंक्स (मर्सेडीज़ मोने), निकी बैला, ब्री बैला, कटाना चांस, कायला ब्रैक्सटन, ड्रू गुलक, नाया जैक्स और एमा समेत कई स्टार्स ने कमेंट करते हुए जोजो को दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी।

आप नीचे कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स देख सकते हैं:

जोजो के पोस्ट पर सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं
जोजो के पोस्ट पर सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं
जोजो ऑफरमैन के पोस्ट पर सुपरस्टार्स के कमेंट्स
जोजो ऑफरमैन के पोस्ट पर सुपरस्टार्स के कमेंट्स

ज़ेलिना वेगा ने अपने कमेंट में लिखा,

"बहुत सारा प्यार। हमेशा याद रखिए कि जरूरत में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे। मेरी ओर से आपको बहुत सारा प्यार और सम्मान।"

WWE रिंग अनाउंसर समांथा इरविन ने लिखा,

"आप दोनों इस दुनिया में कदम रखने वाले सबसे ज्यादा खूबसूरत, अच्छे और टैलेंटेड लोगों में से हो। मेरी ओर से आपको बहुत सारा प्यार और मैं हमेशा आपके साथ हूं। मैं कभी भी आपकी शांति, पैशन और काम के लिए प्रार्थना करना नहीं छोडूंगी। आपको एक ताकतवर और शानदार एंजल रास्ता दिखाएंगी।"

WWE दिग्गज Bray Wyatt की बहनी की भी आई प्रतिक्रिया

ब्रे वायट की बहन मिका रोटुंडा ने भी जोजो ऑफरमैन की पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा,

"हमेशा ही उन्हें उस तरह से देखने के लिए धन्यवाद। बहुत सारा प्यार और मैं काफी शुक्रगुजार रहूंगी कि उन्होंने इस दुनिया में आपको ढूंढा। मैं हमेशा आपका आदर करूंगी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now