WWE के अंदर ऐसे काफी सारे रैसलर्स हैं जिन्हें कंपनी एक में मेन इवेंट सुपरस्टार बनने में काफी दिक्कतें होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सुपरस्टार का बैकग्राउंड क्या है और वो कितनी अच्छी रैसलिंग करता है, अगर फैंस उसे पसंद नहीं करते तो रैसलर को काफी परेशानियां होती हैं।
कंपनी में ऐसे काफी सरे रैसलर्स रहे हैं जिन्हें काफी बड़ा पुश दिया गया लेकिन वो कभी भी एक मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं बन सके। कई बार कंपनी ने किसी रैसलर को समय आने से पहले ही पुश देना शुरू कर दिया था जिसके कारण वो मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं बन सके।
आइए जानते है ऐसे 4 रैसलर्स के बारे में जो कंपनी के अंदर एक मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं बन पाए।
#4 वेड बैरेट
जून 7, 2010 में नेक्सस ने मंडे नाइट रॉ पर हमला किया था और उनके पहले शिकार जॉन सीना थे। इसके बाद वेड ने जॉन सीना के साथ दुश्मनी शुरू की जिससे उन्हें फायदा भी काफी हुआ था।
इन्होंने साल 2010 में समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू को भी मेन इवेंट किया था। इसके कुछ समय के बाद वह फिर से अपना सारा मोमेंटम गवा बैठे और फिर साल 2013 में उन्होनें “बैड न्यूज़” बैरेट का किरदार निभाना शुरू किया।
साल 2015 में इन्होंने किंग ऑफ़ द रिंग को भी जीता था जिसके बाद वह किंग बैरेट बन गए। हालांकि, जल्द ही कंपनी ने इन्हे पुश देना बंद कर दिया और साल 2016 में इन्होंने अपने एक्टिंग करियर को बढ़ाने के लिए कंपनी को छोड़ दिया।
एक समय पर जॉन सीना ने नेक्सस तक को जॉइन कर लिया था और ऐसा लगा कि बैरेट रॉ के सबसे बड़े हील रैसलर बन चुके हैं लेकिन कुछ समय के बाद ही चीज़ें इनके लिए बिगड़ने लगी। उसके बाद वेड कभी भी अपने आप को बड़ा रैसलर बना पाने में कामयाब नहीं हो सके।
WWE से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
#3 व्लादमीर कोज़लोव
कंपनी में जब किसी रैसलर को पुश मिलता है तो उनके अंदर कुछ न कुछ तो अच्छा होता ही है लेकिन कोज़लोव को देखकर यह बता पाना काफी मुश्किल है कि कंपनी ने इनके अंदर ऐसा क्या देखा।
उनकी बॉडी काफी बड़ी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन्हे कंपनी के अंदर बड़ा पुश देना जरूरी था। काफी सारे रैसलर्स कि बॉडी काफी अच्छी है लेकिन उनकी माइक और इन-रिंग स्किल्स इतनी अच्छी नहीं होती।
कोज़लोव भी उन रैसलर्स में से ही एक थे और इनके मुकाबले और माइक स्किल्स भी काफी बेकार थे। इन सभी के बावजूद कंपनी ने इन्हें पुश दिया और इन्होंने लगातार कई मुकाबले भी जीते। अफ़वाहों के अनुसार वह रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर के विरोधी होने वाले थे।
इसके कुछ समय के बाद ही इन्हें पुश देना कम कर दिया गया और साल 2011 में इन्हें कंपनी से निकल भी दिया गया।
#2 जैक स्वैगर
कंपनी में आने के 5 महीनों के बाद ही जैक ECW के चैंपियन बन गए थे। उन्होनें इस टाइटल को 106 दिनों तक अपने पास भी रखा था। उन्होनें रैसलमेनिया 26 में मनी इन द बैंक मैच भी जीता था। दो दिनों के बाद इन्होंने क्रिस जैरिको के ऊपर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। फैंस ने इन्हें पसंद नहीं किया और टाइटल जीतने के कुछ समय के बाद ही वह अपना टाइटल एक फेटल 4 वे मैच में हार गए।
इसके बाद इन्हे एक मिड कार्ड रैसलर बना दिया गया। रैसलमेनिया 27 में जैरी लॉलर और माइकल कोल के बीच मैच हुआ था और यहाँ पर जैक, कोल के ट्रेनर बने थे।
इन्हें एक समय पर सिजेरो के साथ एक टैग टीम में भी डाला गया था लेकिन इन दोनों ने कभी टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की थी। इसके बाद साल 2017 में इन्हें कंपनी ने निकाल दिया गया।
#1 जिन्दर महल
जिन्दर महल को WWE ने काफी पुश किया था और एक समय पर तो वह WWE चैंपियन भी बन गए थे। इसके बाद उन्होनें कंपनी के कुछ बड़े रैसलर्स को हराया भी था। सर्वाइवर सीरीज 2017 में इनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में होने वाला था लेकिन एन मौके पर वह अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद से ही इनका करियर बेकार बन गया था।
इसके बाद उन्होनें रैसलमेनिया 34 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती लेकिन इससे भी इन्हें इतना फायदा नहीं हुआ।
इस समय वह रॉ ब्रांड में हैं और यहां पर तो इनका इस्तेमाल काफी बेकार तरीके से किया जा रहा है। अब इन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि वह एक समय पर कंपनी के वर्ल्ड चैंपियन भी थे और अब ऐसा नहीं लगता है कि आगे चलकर इनका करियर अच्छा बनेगा।
लेखक- जॉर्डन स्टेन्स, अनुवादक- ईशान शर्मा