#12 डॉल्फ जिगलर
इनका पहला किरदार चावो गुरेरो के कैडी के तौर पर था जहाँ ये अपने असली नाम निक नेमेथ से जाने जाते थे। ये इसके बाद स्पीरिट स्क्वॉड का हिस्सा बने और उसके बाद इन्हें 2008 में डॉल्फ जिगलर के नाम से फैंस के सामने पेश किया गया। ये किरदार काफी अलग और अच्छा था जिसको ये अबतक निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 कारण जो बताते हैं कि WWE WrestleMania 31 आखिरी अच्छा 'रेसलमेनिया' शो था
#11 कर्ट हॉकिंस
कर्ट हॉकिंस ने कंपनी के अंदर और बाहर दोनों जगह काम किया लेकिन ये एक टैग टीम का हिस्सा थे और इसमें उनके साथी होते थे जैक राइडर। इन्होंने हर जगह अपना हुनर दिखाया लेकिन इस दौरान इनके नाम कोई खास सफलता नहीं आई।
#10 जैक राइडर
रेसलमेनिया 35 में कर्ट हॉकिंस के साथ मिलकर रिवाइवल से टैग टीम टाइटल जीतने के अलावा ये यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन भी रह चुके हैं। इन्होंने काफी काम किया है जिसमें 15 साल का एक लंबा सफर शामिल है लेकिन इस दौरान ये कुछ खास बड़ा मुकाम नहीं बना सके हैं। इनमें हुनर की कोई कमी नहीं है बस इनके काम को सही पहचान मिलने की देरी है और ये नए कीर्तिमान बना देंगे।