#9 ल्यूक गैलोज़
इन्होंने शुरुआत में नकली केन और फिर फेस्ट्स के किरदार के साथ की थी और बाद में ये सीएम पंक की स्ट्रेट ऐज सोसाइटी का हिस्सा बन गए थे। इन्होंने बाद में कंपनी छोड़ दी और बाहर काफी नाम कमाया जिसके बाद ये 2016 में कंपनी में वापस आ गए। ये बुलेट क्लब के भी मेंबर थे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#8 ड्रू मैकइंटायर
2007 में कंपनी और 2009 में मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद भी ड्रू वैसा परफॉर्म नहीं कर पाए जैसा 2017 में वापसी करने के बाद से उनका प्रदर्शन रहा है। इस समय उनसे ज्यादा पुश किसी को नहीं मिल रहा है और अगर इसे देखा जाए तो ये एक अच्छी बात है क्योंकि उनकी मेहनत अब सफल होती दिख रही है।
#7 साशा बैंक्स
अगर इनका एवोल्यूशन देखना है तो विमेंस एवोल्यूशन को देख लीजिए और आप इनके काम को समझ सकेंगे। इन्होंने विमेंस रेसलिंग को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया है और अब इनकी गिनती कंपनी की सबसे अच्छी और प्रतिष्ठित महिला रेसलर्स में होती हैं।