#6 शार्लेट फ्लेयर
साशा बैंक्स की ही तरह 2013 के बाद से ये भी विमेंस रेवोल्यूशन और एवोल्यूशन का हिस्सा हैं और इस दौरान इन्होने हर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। ये अपने काम से आगे बढ़ीं और इनका हुनर इनके काम आया है जिसकी वजह से ये आज एक बहुत बड़ा नाम हैं। इनके हुनर और लगातार खुद को बेहतर करने के प्रयास ने इन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#5 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन जैसा रेसलर इस समय इंडस्ट्री में कोई नहीं है। ये रिंग ऑफ ऑनर के एक प्रमुख रेसलर थे और उसके बाद से इन्होने कई प्रोमोशन में काम किया जिसकी वजह से इनके काम में भी निखार आया और किरदार में भी ये बेहतर होते रहे। इस समय इनके जैसा रेसलर कोई नहीं है और ये उनकी मेहनत का ही परिणाम है।
#4 बो डैलास
बो डैलास के पिता, दादा और भाई सभी रेसलिंग में हैं तो इनका रेसलिंग में होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। ये 2008 में कंपनी के डेवलपमेंटल डिवीजन का हिस्सा बने और अब ये मेन रोस्टर में हैं जहाँ ये टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं।