ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच के समय WWE के सामने बड़ी समस्या आएगी। मैच की बुकिंग किसी भी सुपरस्टार को चोटिल किये बिना करना कोई आसान काम नहीं है। चाहे वे मैच की किसी भी ढंग से खत्म करने के दर्शक नाराज़ ज़रूर होंगे। इससे बचने का एक तरीका है, पॉल हेमन का हील टर्न। हेमन अगर लैसनर पर टर्न हो गए तो वे इससे लैसनर को बचा लेंगे और गोल्डबर्ग की भी जीत होगी। लैसनर को भविष्य में हेमन के बिना दिक्कत हो सकती है, लेकिन यहाँ पर गोल्डबर्ग को फायदा होगा और हेमन को बाद में वापस लाया जा सकता है।
Edited by Staff Editor