रैंडी ऑर्टन की स्तिथि उलझी हुई है। वायट फैमिली के साथ उनकी स्टोरी मजेदार लग रही है और इससे दोनों पार्टियों को फायदा हो रहा है। लेकिन इसका बावजूद ऐसा कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने चाहिए। लेकिन WWE की आदत है कहानी अधूरी छोड़ने की और ऐसे में रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली पर टर्न कर सकते हैं। ये आईडिया पगलोंवाला लगे, लेकिन जैसा WWE का इतिहास रहा है, उसे देखकर हम इस तरह के नतीजे की संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। वैसे अगर ऑर्टन का सामना किसी बड़े हील से हो तो वे बेबीफेस के रूप में ज्यादा अच्छा काम कर लगेंगे। एजे स्टाइल्स का डीन एम्ब्रोज़ से फिउड खत्म हो जाये तो वे रैंडी ऑर्टन के विरोधी बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor