सर्वाइवर सीरीज पर जेम्स एल्सवर्थ के हील टर्न के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। जबसे वे WWE में आएं हैं तब से उन्हें एक लाचार अंडरडॉग बेबीफेस के रूप में दिखाया गया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें मेन इवेंट वाली जो बुकिंग मिली, उसने कई सवाल खड़े किये। अब शायद से जेम्स एल्सवर्थ को स्मैकडाउन से बाहर लेकर जाने का वक़्त आ गया है और ऐसा सर्वाइवर सीरीज पर उनके हील टर्न की मदद से किया जा सकता है। एल्सवर्थ स्मैकडाउन के साथियों पर टर्न होकर मंडे नाईट रॉ की मदद कर सकते हैं। उसके बाद अगली रात से वे स्मैकडाउन लाइव पर न जाकर रॉ के क्रूज़रवेट डिवीज़न में नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor