5 कारणों से इस साल Survivor Series में Raw बनाम SmackDown नहीं होना चाहिए 

रॉ बनाम स्मैकडाउन
रॉ बनाम स्मैकडाउन

#4 फोर्स्ड मैचेज

फोर्स्ड मैचेज
फोर्स्ड मैचेज

2016 में शो काफी बुरा था और 2017 में ऐसा लग रहा था जैसे कि पूरा शो ही फैंस पर थोपा गया हो। अगर रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर (बैकी लिंच की रिप्लेसमेंट) और ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन पिछले साल शो का हिस्सा नहीं होता तो शो एकदम खराब हो जाता। ये हाल पिछले साल सिंगल रेसलर्स का था, लेकिन इस साल वही हालत टैग टीम डिवीजन की दिख रही है। कहीं ऐसा ना हो कि इस साल फैंस का मनोरंजन से मन ही ऊब जाए।

ये भी पढ़ें: 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो 2020 से पहले WWE में देखने को मिल सकती है

#3 चल रही कहानियों से ध्यान भटकता है

ध्यान भटकाना
ध्यान भटकाना

पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल बनाम बैरन कॉर्बिन वाला मैच नहीं हो सका और ना ही डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के बीच वाली कहानी को इस शो में कोई जगह मिली। इस तरह के बदलाव से सबको नुकसान होता है और कंपनी को इस बारे में सोचना चाहिए।

Quick Links