1- पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली
Ad
Ad
WWE Survivor Series 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की तरह कीथ ली भी टीम Raw का हिस्सा थे और इस मैच के दौरान कीथ ली ने जे उसो को एलिमिनेट करते हुए अपनी टीम के जीत में अहम योगदान दिया था। बता दें, कीथ ली को भी अभी हाल ही में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
कीथ ली ने हाल ही में नए कैरेक्टर में वापसी की थी और उनके रिलीज ने सभी को हैरान कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि कीथ ली WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद किस रेसलिंग प्रमोशन को जॉइन करने वाले हैं।
Edited by Subham Pal