सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है, कुछ दिनों बाद WWE के चार बड़े पीपीवी में से एक का आजाग हो जाएगा। इस बार सर्वाइवर सीरीज काफी खास होने वाली है क्योंकि तीनों ब्रांड इसमें हिस्सा लेंगे। मतलब रॉ के सुपरस्टार्स , स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स और NXT भी इसका हिस्सा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में इन 5 सुपरस्टार्स से हो सकता है द फीन्ड का सामना
कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि NXT के सुपरस्टार्स ने रेड और ब्लू ब्रांड में अटैक किया जबकि द ओसी क्लब (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ) ने NXT के कुछ रेसलर्स पर अटैक किया। सर्वाइवर सीरीज एक ऐसा पीपीवी होता है जहां ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। माना जा रहा है कि कुछ दिनों में बड़े सुपरस्टार्स वापसी करते हुए पीपीवी का हिस्सा बन सकते हैं। चलिए नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर जिनकी वापसी सर्वाइवर सीरीज से पहले वापसी हो सकती है ।
लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन भले ही टीवी पर दिखाई नहीं दे रही हो लेकिन वो अपने नए किरदार के साथ वापसी कर सकती हैं। कुछ महीनों पहले शार्लेट से हार के बाद वो नए किरादर के साथ आई थी लेकिन उनके लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं बनाई गई हैं।
WWE ड्राफ्ट के दौरान भी लिव को सबसे आखिरी में चुना गया था। अब लिव मॉर्गन को रॉ में भेजा गया है लेकिन किस तरह उनकी स्टोरीलाइन होती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा। सर्वाइवर सीरीज में भी कुछ दिन बाकी है ऐसे में विमेंस की टीम का हिस्सा बनने के लिव मॉर्गन के पास अच्छा मौका है। लिव को हमेशा रायट स्क्वॉड में देखा गया है वहीं उनकी दोस्त रुबी रायट भी जल्द वापसी कर सकती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं