डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल में द फीन्ड अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। कुछ लोगों को उम्मीद थी कि सैथ रॉलिंस चैंपियन बने रहने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चैंपियन बनने के बाद अगली स्मैकडाउन में ब्रे वायट को मिज टीवी पर गेस्ट के रूप में आना था लेकिन सऊदी अरब में प्लेन खराब होने के चलते वायट उस सैगमेंट का हिस्सा नहीं बन पाए।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि यूनिवर्सल टाइटल को स्मैकडाउन और WWE चैंपियनशिप को रॉ का हिस्सा बनाया गया है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और ब्रे वायट के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच नहीं हो रहा है।इस सप्ताह पहली बार वो स्मैकडाउन में यूनिवर्सल टाइटल के साथ उतरने वाले हैं। इसी बात को ध्यान में रहते हुए हम ऐसे कुछ नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें द फीन्ड स्मैकडाउन में कंफ्रंट कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में इन 5 सुपरस्टार्स से हो सकता है द फीन्ड का मुकाबला# ब्रॉन स्ट्रोमैनद फीन्ड का ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैकयह मानने वाली बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उन कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो आखिरी मौके पर चैंपियन बनने से वंचित रह जाते हैं। क्राउन ज्वेल में उन्हें टायसन फ्यूरी के खिलाफ हार मिली थी और अब जल्द ही उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन की जरुरत है जिससे वो खुद के औधे को एक बार फिर ऊंचा उठा सकें।स्ट्रोमैन, द फीन्ड का शिकार भी बन चुके हैं और ये दोनों एक-दूसरे के पार्टनर भी रहे हैं। अब जब ये दोनों स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं तो WWE को इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।Oh my old friend you don’t know what you’ve started. I’m not the same boy you found all those years ago!!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 24, 2019अगर ऐसा होता भी है तो भी स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने की संभावनाएं बेहद कम होंगी क्योंकि वायट अभी-सभी चैंपियन बने हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं