डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज 2019 का काउंटडाउन शुरु हो गया है। इस पीपीवी की खास बात ये ही रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड के साथ साथ NXT भी शामिल होगा। काफी सारे मुकाबलों का एलान हो चुका है। टैग टीम एलिमिनेशन मैंस मैच की टीम की घोषणा हो चुकी है। वहीं विमेंस टीम भी साफ हो गई हैं।यह भी पढ़ें: 3 सबसे बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज 2019 में देखने को मिल सकते हैंरोमन रेंस ब्लू ब्रांड के कप्तान है तो सैथ रॉलिंस को रेड ब्रांड की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि NXT की टीम में किस किस सुपरस्टार को शामिल किया गया है ये साफ नहीं हो पाया है। हमेशा से रॉ और स्मैकडाउन की टीम सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लेती थी लेकिन इस बार WWE ने NXT को शामिल कर रोमांच और बड़ा दिया।स्मैकडाउन की टीम की कप्तान साशा बैंक्स को बनाया गया हैं उनके साथ लेसी इवांस, कार्मेला, डैना ब्रूक और निकी क्रॉस को शामिल किया गया है, जबकि रेड ब्रांड की कप्तानी 10 बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को सौंपी गई हैं उनके साथ दिग्गज नटालिया, असुका, कायरी सेन और साराह लोगन को रखा गया है। अभी तक NXT विमेंस टीम की घोणषा नहीं हुई है लेकिन स्मैकडाउन के एपिसोड में ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी। View this post on Instagram #RAW's Women's team is OFFICIAL for #SurvivorSeries. Where you at, @wwenxt? A post shared by WWE (@wwe) on Nov 18, 2019 at 9:00pm PST24 नवंबर (भारत में 25 नवंबर) को फैंस इसको देख सकते हैं, सर्वाइवर सीरीज टेन नटवर्क पर सुबह 5:30 से लाइव आएगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं