WWE में नए Bloodline के असली लीडर हैं The Rock? ट्राइबल चीफ के साथी का चौंकाने वाला जवाब 

WWE, The Rock, Solo Sikoa, Tama Tonga, Roman Reigns, Bloodline,
द रॉक के WWE में नया ब्लडलाइन जॉइन करने पर रोमन रेंस की मुश्किलें बढ़ेंगी (Photo: WWE.com)

Is The Rock New Bloodline Real Leader: WWE WrestleMania XL के बाद सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए जिमी उसो को फैक्शन से बाहर किया था। इसके बाद सोलो ने अपने फैक्शन में जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ को शामिल किया था। सोलो नया ब्लडलाइन तैयार करने के बाद से ही खुद को ट्राइबल चीफ कहने लगे हैं। हालांकि, कइयों का मानना है कि नए ब्लडलाइन को बनाने के पीछे द रॉक (The Rock) का हाथ है। Fade Away Media ने भी हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए रॉक के नए ब्लडलाइन के असली लीडर होने का दावा किया। अब ट्राइबल चीफ के साथी ने इस चीज का चौंकाने वाला जवाब दिया है।

फाइनल बॉस ने Bad Blood में रोमन रेंस-कोडी रोड्स की सोलो सिकोआ-जेकब फाटू के खिलाफ जीत के बाद वापसी की थी। सोलो ने द रॉक की इस वापसी के बाद खुशी जताते हुए उनके अपनी तरफ होने के संकेत दिए थे। रॉक ने रिटर्न के बाद गले पर ऊंगली फिराकर एक तरह से रोमन,कोडी और जिमी उसो को धमकी दी थी। न्यू ब्लडलाइन मेंबर टामा टोंगा ने भी SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकस्टेज जाते वक्त अपने गले पर फाइनल बॉस के अंदाज में ऊंगली फिराई थी। Fade Away Media ने इससे जुड़ा वीडियो X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रॉक सचमुच नए ब्लडलाइन को लीड कर रहे हैं। अब टामा ने इसका चौंकाने वाला जवाब देते हुए उन्हें चुप रहने को कहा है।

WWE Survivor Series WarGames मैच के दौरान द रॉक की होगी वापसी?

द रॉक WWE Bad Blood 2024 में सरप्राइज अपीयरेंस देने के बाद एक बार फिर टीवी से गायब हो चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में ब्लडलाइन की कहानी में काफी कुछ देखने को मिला है। अब WWE Survivor Series 2024 के लिए रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के ग्रुप के बीच WarGames मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो स्टोरीलाइन के हिसाब से रॉक का इस मुकाबले के दौरान वापसी करने का मतलब बनता है। यही नहीं, अगर फाइनल बॉस रिटर्न करके मैच में दखल देते हैं तो यह चीज साफ हो जाएगी कि वो रोमन और सोलो में से किसकी तरफ हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications